Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कदौरा में नवागंतुक निरीक्षक ने संभाला थाने का चार्ज स्टाप को दिए सख्त निर्देश

कदौरा में नवागंतुक निरीक्षक ने संभाला थाने का चार्ज स्टाप को दिए सख्त निर्देश

अपराध नियंत्रण कर जनशिकायतों का निस्तारण ही मेरी पहली प्राथमिकता
कदौरा,जालौन।पुलिस अधीक्षक द्वारा कई निरीक्षक व उपनिरीक्षो के स्थानान्तरण के सिलसिले में कदौरा थाने पहुंचे नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा चार्ज ग्रहण करने के उपरांत समस्त पुलिस स्टाफ का हालचाल जाना इसके उपरांत उप निरीक्षकों की बैठक लेकर लंबित पड़ी विवेचना को शीघ्र निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए। मंगलवार की रात थानों में हुई फेर बदल के निर्देश होते ही बुधवार की सुबह नवागंतुक निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा चार्ज ग्रहण कर थाने में समस्त स्टाप का परिचय लिया व उपनिरीक्षको की बैठक करते हुए कहा कि जो आप लोगों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उस जिम्मेदारी में सभी लोग खरे उतर कर अपने दायित्वो का बखूबी से निर्वाहन करेंगे। उन्होंने साथ में यह भी निर्देश दिए जिनके पास लंबित विवेचना चल रही है विवेचनो को शीघ्र निस्तारण करके वांछित अभियुक्तों को जेल के सलाखों में भेजना सुनिश्चित करें इतना भी नहीं जिन उप निरीक्षकों के पास अधिकारियों के द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र तथा तहसील दिवस एवं थाना दिवस के लंबित शिकायती पत्र यदि है तो उक्त शिकायत पत्रों को मौके में जाकर निस्तारण करते हुए अपनी जांच आख्या सहित संबंधित पटल में प्रस्तुत करें साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए जिन उप निरीक्षकों को जो जिम्मेदारी क्षेत्रीय नगर के मोहल्लों की दी गई है वह अमन शांति स्थापित कराने में कोई भी कोर कसर न छोड़ें जिनके क्षेत्र में कोई भी अपराध हुआ तो ऐसे हलका इंचार्ज उप निरीक्षकों को मैं किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करूंगा साथ में उन्होंने कहा यदि कहीं कोई भी समस्या आती है तो मुझे तत्काल बताएं मैं आपके साथ चल करके उक्त समस्या को हल कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी और आप लोग किसी के दबाव में अपने कार्य को अंजाम न दे जो सही कार्य है उस कार्य को करने में सदा तत्पर रहें वहीं मौजूद सभी स्टाफ को आश्वासन देते हुए कहा कि मेरे रहते हुए किसी पुलिस स्टाफ को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा मैं उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा साथ ही क्षेत्र में अपराध नियंत्रण रखते हुए जनसमस्याओं का निस्तारण करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी एव कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्सा नःही जाएगा मौके पर स्टाफ के सभी उपनिरीक्षक कांस्टेबिल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *