Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > माधौगढ़ तहसील के दो गांवों में लगी भीषण आग फसल और भूसा जलकर राख

माधौगढ़ तहसील के दो गांवों में लगी भीषण आग फसल और भूसा जलकर राख

उरई/जालौन (यूएनएस)। माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले दो गांवों में भीषण आग लगने से गेहूं की फसल और भूसा जलकर राख हो गया। आग लगने की खबर लगते ही गांव वाले आग बुझाने में जुट गये तब कहीं फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच सकी।मिली जानकारी के अनुसार कुठौंद थानांतर्गत ग्राम मकटौरा में अज्ञात कारणों के चलते खेत में लग गयी तो इस मामले की सूचना थाना पुलिस को ग्रामीणों ने दी जब तक फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक ग्रामीण आग बुझाने के लिए जुट गये इसके बाद फायरब्रिगेड ने पहुंच कर आग को बुझाने का काम किया। आग की चपेट में आने से लगभग 10 बीघा फसल जलकर खाक हो गई है। इसी प्रकार कुठौन्द थाना अंतर्गत ग्राम चंदावली निवासी शेरु पांडे पुत्र नाथूराम पांडे अपने घर में लाइट के लिए एचटी लाइन से कटिया वायरिंग डाले हुए हैं जो हाई टेंशन लाइन के तारों के बीच से होकर गुजर रही थी किसी कारण से कटिया वाली वायरिंग 11000 वोल्टेज लाइन से छूकर जलने लगी । बाइरन में लगी हुई आग शेरू पांडे के घर के समीप उनके भूसा घर तक पहुंच गई जिससे भूसा में आग लग गई तथा गेहूं के कटे हुए खेतों की नरई में भी आग लग गई। गांव वालों की प्रयास से आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *