Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > खाद न मिलने से किसान परेशान

खाद न मिलने से किसान परेशान

पिरौना जालौन। कोंच तहसील के ग्राम पिरौना सोसायटी में मंगलवार को 60 टन डीएपी खाद आयी लेकिन फिर भी किसानों को खाद के लाले पड़े हुए है पिरौना कृषक सहकारी लिमिटेड में सुबह से ही किसानों की भीड़ लग रही हैं इसके इसके लिए किसानों ने बताया कि हम लोगो ने बुबाई आदि कर दी थी लेकिन पानी बरसने से बुजगुड़ी हो गई इसके बाद अब खाद नही मिल रही जिससे फसल की दुबारा बुबाई कर सके लेकिन खाद न मिलने से फसल की बुबाई नही हो पा रही
बबलू सिरौठिया की दुकान पर उपजिलाधिकारी कोच अंकुर कौशिक ने बैठकर बटवाई खाद
किसानों की परेशानियों को देखते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेट दुकानों पर डीएपी खाद मिल रही हैं अगर कोई भी अधिक रेटों पर खाद बेचता है तो टोल फ्री नंबर 05162 252313 पर शिकायती दर्ज करा सकते है मंगलवार को बबलू सिरौठिया की दुकान पर 20 टन डीएपी खाद आयी थी किसान काफी परेशान दिखाई दे रहे इसको देखते हुए उपजिलाधिकारी अंकुश कौशिक ने खाद का वितरण करवाया लेकिन कई किसान खाली हाथ वापिस लौटे नही मिला खाद किसानों ने कहा कि सोसायटी पर नकद खाद न मिलने से परेशान हो रहे है इस मौके पर लेखपाल रमेशचंद्र निरंजन, अशोक कुमार मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *