Home > स्थानीय समाचार > रमजान आज से, दुकानों पर सज गए खजूर

रमजान आज से, दुकानों पर सज गए खजूर

लखनऊ (यूएनएस)। इबादत के पाक माह रमजान का आगाज मंगलवार हो गया। सोमवार देर रात तक इसको लेकर तैयारियां की जाती रहीं। राजधानी की मस्जिदों में तरावीह की नमाज को लेकर पूरे दिन तैयारियां चलती रही। रात्रि में राजधानी की सभी प्रमुख मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा कराई गई। रमजान को लेकर घरों में भी साफ सफाई की गई। इफ्तारी व सहरी के लिए लोगों ने बाजार से सामानों की खरीदारी की। बाजारों मे रमजान के लिए तरह तरह के खजूर आ गए हैं। रविवार को चांद दिखाई न देने के कारण मंगलवार से रमजान का शुरू होना निश्चित हो गया। मस्जिदों में गर्मी को देखते हुए तरावीह की नमाज के लिए जनरेटर व कूलर के साथ पीने के पानी का विशेष प्रबंध करने के लिए पूरे दिन लोग लगे रहे। इस बार गर्मी अधिक पड़ने के कारण रोजेदार पहले से ही तैयारी में लगे हुए हैं।इस बार रमजान का महीना मोमिनों के लिए अधिक शवाब की सौगात देने वाला होगा। गर्मी में शुरू होने वाले इस महीने में इस बार रोजेदारों का इम्तहान बहुत ही कठिन है। इस वर्ष के रमजान के महीनें में रोजेदारों को 15 घंटे 16 मिनट तक भूख और प्यास को बर्दाश्त करते हुए अपने सब्र का इम्तहान देना होगा। सब्र के इस इम्तहान का फल भी मीठा होगा। अधिक समय तक रोजा रहने के कारण रोजेदार को इसका सवाब भी अधिक मिलेगा। ईदगाह के पेश इमाम खालिद रशीद ने बताया कि इस बार रमजान के महीनें में रोजा रखने की मियाद अधिक है तो रोजेदारों को इसमें सवाब भी अधिक मिलेगा। रमजान के महीनें में सत्तर गुना हुए सवाब का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए लोगों को कसरत से नमाज पढने के साथ तिलावत में लगे रहना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *