Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > शहीद सिंहरण महाविद्यालय पिरौना के छात्राओं ने लहराया परचम

शहीद सिंहरण महाविद्यालय पिरौना के छात्राओं ने लहराया परचम

 

पिरौना (जालौन)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की इस वर्ष परीक्षा में शहीद सिंहरण महाविद्यालय की छात्राओं ने बीएससी की परीक्षा में उत्कृष्ट अंको से उत्तीर्ण होकर अपनी सफलता का परचम लहरा दिया महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय की छात्रा सोनाली अहिरवार ने बीएससी की द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 71 प्रतिशत अंक हासिल कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही ईशान 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान दीप्ति वर्मा एवं शिवानी ने 69 व 68 प्रतिशत अंक प्राप्त किए महाविद्यालय की अन्य छात्राएं गार्मी शर्मा, काजल, कोहिनूर बेटी, ममता, माया पाल, मोहिनी देवी, मुस्कान, नुपूर खान, प्रीति देवी, प्रिया पांचाल, रितिक यादव, रोहिणी, शिखा यादव, शिवानी, सोनम, आकांक्षा यादव ने प्रथम अंक प्राप्त किए इसी तरह बीएससी की फाइनल परीक्षा में भी आकांक्षा पटेल एवं रिंकी देवी ने 69 प्रतिशत रंजना देवी, आशीष कुमारी, जाग्रति ने 68 प्रतिशत पूजा रैकवार ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए महाविद्यालय के छात्रों में योगेश गुबरेले, मुकुटव्रत, दामोदर कुशवाहा, ने प्रथम श्रेणी प्राप्तांक अर्जित किए छात्र छात्राओं की सफलता पर महाविद्यालय के प्रबंधक ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं अर्पित की इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता सद्दाम हुसैन, मुरली मनोहर, अनिल यादव, भृगुपति चौरसिया, धीरेंद्र कुशवाहा, हरिओम पांचाल, नीरू मैडम आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *