Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > लंबी अवधि के बाद खुले शिक्षण संस्थान कोविड नियमो को लेकर अलर्ट

लंबी अवधि के बाद खुले शिक्षण संस्थान कोविड नियमो को लेकर अलर्ट

थर्मल स्क्रीनिंग करते प्रधानाध्यापक
स्वयं विद्यालय स्टाफ द्वारा बच्चो की थर्मल स्क्रीनिग सहित नियमो का पालन कराकर दिया प्रवेश
कदौरा/जालौन । देश मे कोविड महामारी के बाद से शिक्षण संस्थानों में लगा ग्रहण अब जाकर खुला जिसमे संस्थानों में शिक्षकों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बच्चो को विद्यालय में प्रवेश दिया गया एव बच्चो को कोविड नियमो के पालन हेतु जागरूक किया गया।
ज्ञातव्य हो कि कोविड महामारी के आगाज के बाद से सबसे ज्यादा अगर कुछ बाधित हुआ तो वह शिक्षण संस्थानो में बच्चो की शिक्षा जिसके फलस्वरूप बच्चो ने घर बैठकर ही शिक्षा ग्रहण की यहां तक की परीक्षाएं तक निरस्त रही है वही अब शाशन द्वारा जारी गाइड लाइन के बाद विद्यालयों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोला गया।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद से बन्द चल रहे स्कूलों को आज से खोल दिया गया उत्तर प्रदेश सरकार के शाश्नादेश के अनुसार जैसे ही बच्चे स्कूल पहुचे तो विद्यालय प्रबंधन ने सबसे पहले स्कूल पहुचने वाले बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई गई तथा सेनेटाइजर से उनके हांथो को सेनेटाइज करवाया गया कदौरा नगर क्षेत्र के राजकीय मुमताज़ इंटर कालेज में प्रधानाचार्य उत्तम कुमार निरंजन व अमित कुमार व स्टाफ व महंत भागवत विशाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विकास कुमार अनीस वेग जुबैर वेग स्टाप तथा वीर सिंह इंटर कालेज में प्रधानाचार्य राजेन्द्र वर्मा व स्टाप व अन्य संस्थानों में स्वयं स्टाप द्वारा बच्चो को थर्मल स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया गया एव पूरे विद्यालय को सेनेटाइज करवाया गया वही बच्चो की उपस्थिति बहुत कम रही लेकिन प्रबंधन अपनी तरफ से कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहता है सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत ही स्कूलों को खोला जा रहा है भगवत विशाल के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह ने बताया कि सभी जरूरी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है सारे जरूरी उपकरणों को मंगवा लिया गया है स्कूल खुलने के पहले पूरी इमारत सहित बच्चो के बैठने के स्थान को सेनेटाइज करवाया गया है तथा सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *