Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > जिला अस्पताल और मेडिकल में लगा शिविर, 24 बने रक्तदानी

जिला अस्पताल और मेडिकल में लगा शिविर, 24 बने रक्तदानी

उरई/जलौन। स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला अस्पताल में 15 और मेडिकल कॉलेज में नौ रक्तदाताओं ने रक्तदान कर महादानी बने। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए। यह बीमार और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के इलाज में काम आता है। सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने कहा कि रक्तदान में सभी सहयोग करें। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अविनेश कुमार बनौधा ने कहा कि रक्तदान करने के लिए ज्यादा सोचना नहीं चाहिए। हर तीन महीने बाद व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि रक्त कृत्रिम नहीं बनाया जा सकता है। इसलिए मानव शरीर से रक्तदान होना जरूरी है। इस दौरान जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, शिक्षक दंपती संतोष व संध्या शिवहरे, अशोक कुमार, अवधेश, धीरज वर्मा, जिला पंचायत सदस्य कैलाश राजपूत, अतर सिंह पाल, कमलेश कुमार सिंह, राज दुबे, विकास द्विवेदी, उत्कर्ष सेठ, कृष्ण, चंचल मिश्रा, ऋषि द्विवेदी समेत 15 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तकर्णिका डॉ. ममता स्वर्णकार, शांति स्वरूप माहेश्वरी, अलीम सर, कृपाशंकर द्विवेदी, गीता भारती, सुशील द्विवेदी, कृष्ण कन्हैया, आफताब, नितीश आदि ने सहयोग किया। वहीं रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब कल्याणी, स्वर्णिम व कल्याणी गोल्डन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके मौर्या व सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन ने किया। शिविर में रक्तकोष प्रभारी डॉ. एम सिद्दीकी की मौजूदगी में विमलेश कुमार यादव, डॉ. श्वेता अग्रवाल, मनमोहन सिंह, संजय श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह पाल, मनीष प्रजापति, अजय राठौर, आलोक गर्ग, वरुण राय सक्सेना समेत नौ लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान शिविर के संयोजक डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान, सचिव डॉ. जेके माहेश्वरी, वीरेंद्र माहेश्वरी, डॉ. आरसी सिंह चंदेल, ज्ञान शरण गुप्ता, आरपी भदौरिया, योगेंद्र चतुर्वदी, सरिता चतुर्वेदी, नीति कुशवाहा, अजय अग्रवाल के अलावा इनरव्हील क्लब की सुधा पाल, अपराजिता लोधी, बिटोली निरंजन, नीलम श्रीवास्तव, अरुणा सक्सेना, शशि सोमेंद्र सिंह आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *