Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कदौरा क्षेत्र बाढ़ आपदा से कराह रहे ग्रामीण बीडीओ साहब माला डलवाकर फोटो खिंचवाने में मशगूल

कदौरा क्षेत्र बाढ़ आपदा से कराह रहे ग्रामीण बीडीओ साहब माला डलवाकर फोटो खिंचवाने में मशगूल

माला डलवाकर बिना मास्क फोटो खिंचवाकर प्रसन्न होते कदौरा बीडीओ
 साहब माला डलवाकर फोटो खिंचवाने में मशगूल*

प्रसाशन सहित समाजसेवियों प्रधानों द्वारा जारी मदद वही ब्लाक जिम्मेदार आफिस ऐसी में बैठकर कर रहे खाना पूर्ति

बिना मास्क भीड़ में खुद बीडीओ ने उड़ाई कोविड नियमो की धज्जियां क्या इन पर कोई कानून लागू नही
कदौरा/जालौन ।जनपद में कुछ इलाकों मे बाढ़ आपदा से ग्रामीण मुसीबत से जूझ रहे है जिनके लिए जिला व तहसील प्रसाशन प्रधान व समाजसेवियों द्वारा लगातार राशन पानी आदि मदद कार्य किया जा रहा है वही कदौरा ब्लाक के हेंकड बीडीओ अपने ऐसी आफिस में बैठक माला डलवाकर अपनी खुशी में व्यस्त है जबकि लोग बाढ़ से गिरे घर व अन्य समस्याओ को लेकर परेशान है।वही बिना मास्क भीड़ में बीडीओ कोविड नियमो का उल्लंघन करते दिखाई दिए जब अधिकारी का ये हाल है तो बाकी जनता में क्या सन्देश जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि विकास खण्ड कदौरा क्षेत्र यमुना के समीप बसे कुछ गांव व डेरो में इकौना व गुलौली आदि में ग्रामीण घर से बेघर हो चुके है एव अन्य समस्याओ से जूझ रहे है जिनके लिए प्रसाशन एसडीएम प्रधान व समाज सेवियों द्वारा राशन आदि सामग्री वितरित कर ढांढस बंधाया गया है वही कदौरा ब्लाक बीडीओ सिर्फ फोटो खिंचवा कर खाना पूर्ति में मशगूल है जो कि शनिवार को अपने ऐसी आफिस में बैठकर माला डलवाकर फोटो खिंचवा रहे है उक्त आराम परस्त अधिकारी महोदय को शायद वर्तमान में सिसक रहे बाढ़ पीड़ितों के दुख से कोई वास्ता नही है यदि होता तो शायद इस तरफ पूरा समय ऐसी में न व्यतीत करते और ऐसी दुख की घड़ी में माला डलवाकर खुशी का इजहार न करते फिलहाल अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने का तरीका है जहाँ एक तरफ डीएम एसडीएम विधायक कार्यकर्ता प्रधानों द्वारा लगातार मदद कार्य किया गया एव फोटो पर शायद इतना ध्यान नही दिया जितना कदौरा विकास खण्ड के बीडीओ द्वारा परेशान लोगो का दर्द न समझते हुए सिर्फ अपना खुद का सम्मान और फोटो खिंचवाने के कार्य को महत्व दिया जा रहा।वही उक्त जिम्मेदार अपने सम्मान की खुशी में भीड़ में बिना मास्क कोविड नियमो की धज्जियां उड़ाते दिखे जबकि जिला प्रसाशन के प्रत्येक अधिकारी डीएम एसपी सीडीओ एसडीएम से लेकर अन्य हमेशा सार्वजनिक स्थल से लेकर दफ्तर में भी लोगो के बीच मास्क का उपयोग कर नियमो का पालन करते है लेकिन कदौरा बीडीओ को शायद कोरोना व कोविड नियमो को नही मानते और नियमो का उल्लंघन करना आम समझते है अजी साहब क्या इन पर कोविड के नियम कानून लागू नही होते है खैर एक जिम्मेदार अधिकारी का उक्त रवैया ये है तो आम जनता में क्या सन्देश जाएगा।
खैर अधिकारी है कुछ भी कर सकते है उनसे कौन भला कोई कुछ कह सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *