Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > अवैघ कब्जो, अतिक्रमण से पटी ग्वालटोली चर्च रोड

अवैघ कब्जो, अतिक्रमण से पटी ग्वालटोली चर्च रोड

 सडकों के दोनो तरफ अवैघ कब्जे, अवैध निर्माण
कबाड का काम करने वालो ने किया फुटपाथ व सडकों पर कब्जा, बनाये अवैध मकान
 मौरंग सीमेंट विक्रेता ने किया सरकारी नाली बंद, लोग परेशान
गिटटी, मौरंग, सीमेंट के गुब्बार से लोग हो रहे सांस के मरीज
कानपुर नगर | प्रदेश सरकार जहां यातायात की समस्या को लेकर चिंतित है। शहर में अतिक्रमण हटाये जा रहे है वहीं थाना ग्वालटोली पुलिस अपने क्षेत्र में अवैध कब्जो, अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर आंख बंद किये है। सूत्रों की माने तो इस सडक के अवैध कब्जेदार पुलिस को पैसा पहुंचाते है। वहीं सीमेंट मौंरग के एक व्यापारी ने दबंगई से सरकारी नाली को बंद करा दिया है। आस-पास के लोगों ने बताया कि व्यापारी से कोई बोलनी की हिम्मत नही करता। इसी प्रकार फुटपाथ पर जबरन कब्जा कर कई कबाड की दुकाने बनायी गयी है, यहीं नही फुटपाथो पर रहने के मकान भी बना लिये गये है। इस रोड पर दिन में कई बार पुलिस की जीप निकलती है लेकिन सब देखते हुए भी कभी अवैध कब्जेदारों को कुछ नही कहती है। चुन्नीगंज विवेक टॉकीज से ग्वालटोली जाने वाली सडक की वर्तमान में दशा बहुत ही खराब है। राहगीर और वाहन सवार यहां अवैध कब्जो के कारण रोजना चोट खा रहे है। इस सडक पर कार मकैनिक, वाइक मकैनिक, कबाडियों की दुकान, कूलर की दुकान तथा मौरंग, सीमेंट, गिटटी की दुकाने व गोदाम है। पूरी सडक पर जहां कबाडियों का सामान फैला रहता है वहीं सडक पर फैली गिटटी, मौरंग में वाहन सवार फिसलते गिरते रहते है। स्थानीय लोगो ने बताया कि सारा दिन मौरंग, सीमेंट और गिटटी लोडरों, टैक्टर में भरी जाती है, इससे उठने वाले धूल के गुब्बार से पडोस में रहने वालों को सांस की बीमारी हो गयी है। वहीं मकान बनाने के लिए प्रयोग में किया जाने वाले सामान, हथौडा, धुडिया, सीढी, फावडा आदि भी फुटपाथ पर जमा है जिससे सडक पर निकलने की जगह नही बचती। लोगों ने बताया कि स्थानीय पुलिस इन कब्जेदारों पर सख्ती नही बरतती। कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है। कई बार अतिक्रमण अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया गया लेकिन पुलिस की संरक्षण में फिर अवैध कब्जे हो गये।
बॉक्स में-
बंद कर दी सडक किनारे की नाली
ग्वालटोली चर्च रोड पर स्थित पुलिया के पास मौरंग, सीमेंट का गोदाम है। लोगों का कहना है कि यहां रात में माल उतरता है और दिन में ढोया जाता है जिसके कारण उठने वाली धूल से वह लोग त्रस्त है। वहीं बगल में रहने वाले वृद्ध ने बताया कि धूल के कारण उन्हे सांस की बीमारी हो गयी है। यही नही इस व्यापारी ने अपनी दबंगी के चलते सरकारी नाली पूरी तरह बंद कर दी और उसपर मौंरग, गिटटी आदि डंप रहती है। बरसात में दशा और भी खराब हो जाती है। नाली बंद होने के कारण यहंा पानी भरा रहता है। शिकायत की जाती है लेकिन कार्यवाही नही की जाती। लोग दबंग दुकानदार के खिलाफ सीधा बोलने से भी डरते है, ऐसे में इस पूरी चर्च रोड पर अवैध कब्जे है, जिसके कारण सडक से निकलना दूभर होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *