Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > लोकतंत्र को बचाना है तो भाजपा को हटाना हैं-प्रदीप यादव

लोकतंत्र को बचाना है तो भाजपा को हटाना हैं-प्रदीप यादव

उरई (जालौन)। अगर देश में संविधान की रक्षा करना है और लोकतंत्र को बचाना है तो प्रदेश और देश से भाजपा की सरकार हटाना है उक्त बात समाजवादी अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कुमार यादव ने आज संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के दौरान पार्टी कार्यालय उरई में अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस भाजपा सरकार में सुप्रीम कोर्ट की भी बात नहीं मानी जा रही है तो संविधान कैसे सुरक्षित रहेगा।यदि संविधान को सुरक्षित रखना है तो मौजूदा भाजपा सरकार को हटाना होगा और प्रदेश और देश में समाजवादी की सरकार बनानी होगी।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों की सरकार है,अडानी अंबानी की सरकार है ।यह सरकार गरीबों, दलितों पिछड़ों किसानों, नौजवानों, महिलाओं, विरोधी सरकार है। भाजपा सरकार तानाशाही से काम कर रही है और जबरन किसानों के खिलाफ काला कानून बनाकर थोपने का काम कर रही है जिसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर संविधान बचाना है तो समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है । उन्होंने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर संविधान सुरक्षित नहीं हो सकता बल्कि 2024 में भी बड़ी ताकत के साथ सांसद बनाकर दिल्ली भेजने होंगे और प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को बनाना होगा तभी संविधान सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में वे पूरे प्रदेश में संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के तहत अधिवक्ताओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं और 2022 में सपा की सरकार बनाने के लिए संघर्षरत हैं।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने प्रदेश अध्यक्ष का जनपद आगमन पर स्वागत किया और जिले के संगठन द्वारा किये जा रहे चुनावी तैयारी को बारे में अवगत कराया।
इस मौके पर अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, एडवोकेट राजेश विश्वकर्मा तहसील अध्यक्ष उरई,लालता राजपूत एड,जिला सचिव, पुष्पेन्द्र यादव एडवोकेट, रमाशंकर मिश्रा एडवोकेट,वैभव कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, शिवसिंह एडवोकेट, गोपाल श्रीवास्तव एडवोकेट, पंकज कुमार एडवोकेट तहसील अध्यक्ष कालपी सहित, जिला उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह यादव, कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन,जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा, महिला ज़िला अध्यक्ष मांडवी निरंजन, मीरा राठौर, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष जीवन प्रताप बाल्मीकि, विधानसभा अध्यक्ष भानू राजपूत,नगर अध्यक्ष उरई वेद प्रकाश यादव के के प्रजापति,, आमीन खां, अशरफ मंसूरी, शबीउददीन,, कैप्टन रमाशंकर सिंह,नेतराम निरंजन,शनि यादव, अनिरूद्घ द्विवेदी कय्यूम करीमी, श्रीमती सुशीला शिरोमणि दोहरे 221 विधानसभा क्षेत्र से प्रवलदावेदार, अजय योगा, हिमांशु खरकया, कौशलेंद्र शिरोमणि, विवेक रगौली आदि नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप कुमार यादव का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *