Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद कार्यक्रम के तहत दुकानें बंद करवाई ० पारित किये गये तीनों कृषि काले कानून का जताया विरोध

संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद कार्यक्रम के तहत दुकानें बंद करवाई ० पारित किये गये तीनों कृषि काले कानून का जताया विरोध

उरई (जालौन)।किसान संघर्ष मोर्चा जनपद जालौन द्वारा किसानों के खिलाफ पारित किए गए तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाए जाने के संबंध में संपूर्ण जिले का बाजार बंद करने की अपील की उरई में मोर्चे के संयोजक कामरेड कैलाश पाठक के नेतृत्व में भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में बाजार बंद कराया गया जिसका व्यापारी बंधुओं ने समर्थन किया और दुकान बंद रखी सर्वदलीय मोर्चे ने बाजार बंदी की अपील में प्रमुख रूप से किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी प्रदीप दीक्षित, शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी, अशोक द्विवेदी, अशोक गुप्ता महाबली, गिरेंद्र सिंह कुशवाह, जयदेव यादव, चौधरी श्याम सुंदर, बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी, सपा नेता सुरेंद्र मौखरी, लालू शेख, गुलाब खान, महेंद्र कठेरिया, संजय पाठक, गुलाब जाटव, सपा नेता भानु प्रताप वर्मा, भीम आर्मी से सुशील चौधरी, जीवन बाल्मिक, संतोष कोरी जीनू, अरविंद सेंगर, नरेश श्रीवास्तव, हरिशंकर याज्ञिक, केके गहोई, डॉक्टर प्रभु दयाल पाल, सुनील शर्मा, अखिलेश शर्मा, मोहम्मद तारिक, आमिर फरीदी, शैलेंद्र व्यास, माइकल, आनंद ठाकुर, राहुल पिरौना, विनय पाठक, कुलदीप चतुर्वेदी, देवेश चौरसिया, बबलू शर्मा, माजिद खान, चिट्टू बाथम, हाशिम, पप्पू बैटरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *