Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कालपी कालेज कालपी में बृहद रूप से मनाया गया शिक्षक दिवस

कालपी कालेज कालपी में बृहद रूप से मनाया गया शिक्षक दिवस

उरई (जालौन) । पांच सितंबर को देश के पहले उपराष्ट्रपति और महान शिक्षाविद डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस है।जो एक शिक्षक थे सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक प्रख्यात शिक्षाविद् और महान दार्शनिक थे।5सितंबर 1777 को तमिलनाडु के छोटे से गांव तिरूमनी में जन्में डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।1156में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने छात्रों से जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी इसलिए इस दिन को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है उक्त बात कालपी कालेज कालपी के प्रबन्धक पूर्व विधायक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अरुण मैहरोत्रा ने कालेज प्रांगण में आयोजित शिक्षक दिवस पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही डाक्टर मैहरोत्रा ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज का निर्माण करते हैं।वहीं हमारे मार्गदर्शक होते है शिक्षक का स्थान माता पिता से भी ऊंचा होता है। माता पिता बच्चे को जन्म जरूर देते हैं लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्वल भविष्य की नींव तैयार करता है।इस लिए हम चाहें कितने भी बड़े हो जाएं हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए।आज इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रणाम करते हैं और शिक्षक दिवस की बधाई देते हैं कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्रधानाचार्य ठक्कर बापा इंण्टर कालेज आशुतोष मिश्रा ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा से ही समाज व देश का विकास संभव है शिक्षा वह साधन है जो समाज को केवल शिक्षित ही नहीं करती वरन व्यक्ति के आत्मीय विकास में भी अहम योगदान निभाती है उप प्रबंधक डाक्टर सर्वेश विद्यार्थी ने बताया कि सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने एक बार कहा था पूरी दुनिया एक विद्यालय है जहां से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं बल्कि हमें जीवन के अनुभवों से गुजरने के दौरान अच्छे बुरे के बीच फर्क करना भी सिखाते हैं शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों डॉ मधु प्रभा तिवारी, डॉ राधा रानी श्रीवास्तव, डॉ सोमचंद चौहान, डॉ पंकज द्विवेदी, डॉ कीर्त पुरवार, डॉ निलिमा निगम, डॉ नीता तिवारी, हरपाल विश्वकर्मा, विपिन द्विवेदी,संजय निषाद, डॉ विवेक निगम,आनन्द चौधरी,श्याम बहादुर,पंकज भारतीय, राधेश्याम गुप्ता, विजय सिंह,आदि को कालपी कालेज कालपी के उप प्रबंधक डाक्टर सर्वेश विद्यार्थी ने अंग वस्त्र उढा़कर सम्मानित किया डाक्टर मधु प्रभा तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों आगंतुकों का आभार व्यक्त किया सफल संचालन डॉ राधा रानी श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *