Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > तम्बाकू उत्पादों का विरोध कर तम्बाकू उत्पाद निर्माताओं का किया पुतला दहन

तम्बाकू उत्पादों का विरोध कर तम्बाकू उत्पाद निर्माताओं का किया पुतला दहन

कानपुर नगर | कानपुर बचाओं मंच, योग ज्योति इंडिया द्वारा तम्बाकू निषेध विश्व दिवस पर गोल चौराहे पर तम्बाकू निर्माताओं का तथा केन्द्र व राज्य सरकारों के शह देने वालों का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर गुरूनानक आटो माकेर्ट एसो0 के चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह भाटिया ने कहा कि 550 वर्ष पहले गुरू नानक देव जी ने तम्बाकू आदि जहरीले नशे का विरोध किया था। उनका मानना था नशे के गुलाम होने से हमारा हिन्दुस्तान भी गुलाम बना था। गुरू जी की इस सीख से ही सिक्ख समुदाय तम्बाकू और सिगरेट के धुऐ से हमेशा बच कर रहता है। कानपुर बचाओं मंच के रवि शुक्ला ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार टैक्सो की आड लेकर तम्बाकू व उससे जुडे उत्पादों को बढावा देती है, जिसके कारण जितना टैक्स सरकार को नही मिलता उससे ज्यादा सरकार को कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी में खर्च करने पड रहे है। सरकार के नाममात्र कानून व उसके उल्लघंन पर बहुत कम जुर्माना का प्रावधान है, जिस कारण हर सरकारी कार्यालयों से लेकर सार्वजनिक जगहों में इसका धडल्ले से लोेग सेवन कर रहे है। कैमरे लगे होने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी जुर्माना वसूल नही करता। ज्योती बाबा ने कहा कि तम्बाकू एक बहुमुखी जहर है, कहा अनुमान है कि 21वीं शताब्दी में सौ करोड मौते तम्बाकू सेवन के कारण होगी। पुतला दहन में अब्दुल कादिर, रीता गुप्ता, सरस्वती शर्मा, भगवंत तिवारी, विनय श्रीवास्तव, भगवत दास, पूजा शुक्ला, राजेन्द्र शर्मा अशोक सम्राट, राकेश मिश्रा, जीवनलाल सोनकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *