Home > अपराध समाचार > महिला ने बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार का आरोप लिफ्टमैन पर लगाया

महिला ने बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार का आरोप लिफ्टमैन पर लगाया

लख्नऊ |  राजधानी  के चौक थाना क्षेत्र स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के शताब्दी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लिफ्टमैन पर एक महिला (woman gangreped) ने बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।  पुलिस के मुताबिक, हरदोई जिले के लोनार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बबिता अपने पति रामदीन (दोनों नाम काल्पनिक) का इलाज करवाने के लिए केजीएमयू के शताब्दी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति को न्यूरो की समस्या है। इसका उसने ऑपरेशन करवाया था। महिला का आरोप है कि बुधवार की रात उसे हॉस्पिटल के लिफ्टमैन विनय ने अपने साथी सुरक्षा गार्ड शिवकुमार और संतोष के साथ खाना खाने के बुलाया। इसके बाद विनय ने संतोष के साथ मिलकर उसे बंधक बनाया और बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार किया। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसका मुंह दबाकर बलात्कार किया। आरोप है कि दरिंदों ने मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटी पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। विनय अलीगंज और शिवकुमार चौक का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पूरी दुनिया में चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके केजीएमयू को इस घटना से शर्मसार कर दिया है। मेडिकल कॉलेज के अंदर हजारों मरीज और तीमारदार हर समय रहते हैं। यहां कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेज परिसर में फिर भी गैंगरेप जैसी दुस्साहसिक वारदात ने सुरक्षा के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। इस घटना ने राजधानी को बेहद शर्मसार किया है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो० एम ०एल ० बी ० भट्ट  ने अवध की  आवाज़  के संवाददाता को अपने बयान में  बताया कि अपराधियों के साथ  सख्ती से कार्यवाही करायी जाएगी  तथा सिक्युरिटी  एजेंसी  के खिलाफ कारवाही कर ब्लैक लिस्ट किया जायेगा | केजीएमयू प्रशासन के अनुसार पूर्ण घटना इस प्रकार गई |  डाॅ0 बी0के0 ओझा विभागाध्यक्ष न्यूरो सर्जरी विभाग/ चिकित्सा अधीक्षक शताब्दी अस्पताल ने मौखिक रूप से सूचित किया कि गतरात्रि दस बजे उपरांत चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी अस्पताल में एक अप्रिय घटना घट गई है। हरदोइ जिले के 45 वर्षीय एक व्यक्ति जिनकी सर्वाइकल डिस्क की शल्य क्रिया जनवरी 2017 मे हुई थी और उस शल्य क्रिया के उपरांत वह स्वस्थ्य लाभ कर रहे थे परंतु अभी भी वहलाठी के सहारे चल रहे है।वह पूर्व में कई बार शल्य क्रिया के बाद भी चिकित्सा एवं परामर्श के लिए चिकित्सा विश्वविद्यालय में आते रहे है।वहपुनः मंगलवार को चिकित्सालय आये थे तथा उन्हे यह जानकारी हुई कि डाॅ0 क्षीतिज श्रीवास्तव न्यूरो सर्जन बृहस्पतिवार को ओ0पी0डी0 में मरीजो को देखते है इसलिए वह शताब्दी अस्पताल के परिसर में ही रात्रि में रूक गए। उनके साथ उनकी पत्नी भी थी। उपचार एवंपरामर्श के लिए पूर्व मे कई बार चिकित्सालय परिसर में आने की वजह से उनकी यहां के कार्यदायी संस्था के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों से दोस्ती हो गयी थी। गतरत्रि मे 10 बजे के उपरांत कार्य दायी संस्था के माध्यम से कार्यरत सुरक्षा कर्मी शिवकुमार ने जिनसे कि उनका पुराना परिचय भी था, उन्हे भोजन देने के बहाने शताब्दी अस्पताल ले गया ,परिस पर उसके कुछ साथी विनय (कार्यदायी संस्था के माध्यम से कार्यरत लिफ्ट संचालक) संतोष (कार्यदायी संस्था के माध्यम से कार्यरत सुरक्षा कर्मी) जिनकी ड्यूटी समाप्त हो चूकी थी वह भी वहा मिल गए।तत्पश्चात शिवकुमार वापस आकर मरीज के पास बैठ गया।कुछ देर पश्चात मरीज की पत्नी शोर माचाते हुए आयीऔ रउन्होनेअपने पति को विनय और संतोष द्वारा जबरदस्ती किये जाने की बात बताई ।उक्त घटना की जानकारी मरीज ने चिकित्सा विश्वविद्यालय के किसी भी कर्मचारी या अधिकारी को नही दी वरन् पुलिस को सुचना दे दी जाती । प्रातः 7ः00 बजे पुलिस ने इस मामले में आरोपी शिवकुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया एवं उक्त घटना मे सम्मीलित दो अन्य आरोपियों मे संतोष भी शाम तक पुलिस द्वारा हिरासत मे ले लिया गया है। मरीज चिकित्सालय में भर्ती नही था और वह बृहस्पतिवार को ओ0पी0डी0 मे दिखाने के लिए आया था और रात्रि मे परिसर मे रूक गया था। प्रातः 9ः30 बजे माननीय कुल पति महोदय को उक्त घटना की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं कुलानु शासक द्वारा दी गई। कुलपति महोदय ने घटना स्थल पर जाकर चिकित्सा अधीक्षक, शताब्दी आस्पताल डाॅ0 बी0के0 ओझा से घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और डाॅ0 ओझा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चौक कोतवाली जाकर अभियुक्त शिवकुमार तथा कोतवाली के पुलिस कर्मियों से घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देशदिया।उक्त घटना की जानकारी करउक्त दोनो अधिकारीयों ने घटना के सम्बंध में माननीय कुलपति महोदय कोअवगत कराया गया। तत्पश्चात मानीय कुल पति महोदय द्वारा कार्य दायी संस्था मिश्रा सिक्योरिटी एवं पैंथर्स दोनो कार्यदायी संस्थाओं को ब्लैक लिस्टेड करनेकानिर्णय लियागया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *