Home > अवध क्षेत्र > सपाईयों ने दरवाजे पर चिपकाया ज्ञापन

सपाईयों ने दरवाजे पर चिपकाया ज्ञापन

हरिओम
कानपुर नगर |सपा पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में नगर आयुक्त अविनाश सिंह को ज्ञापन देने के लिए एक घंटा इंतजार करना पडा, जिसके बाद फजल महमूद इसकी खिलाफत करते हुए अपना ज्ञापन दरवाजे पर ही चिपका कर चले गये। उन्होने कहा कि मौजूदा हालात कानपुर के बदतर है। पूरे नगर में समस्याओं की बाढ आ चुकी है। लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हैं कहीं किसी मोहल्ले में पानी नही आ रहा तो कहीं का हैंडपंप खराब पडा है। कहीं सफाई नही है तो कहीं बिजली नही आ रही है। कहा कि अखिलेश सरकार द्वारा कानपुर नगर निगम क्षेत्र में शुरू किए गए सभी कामों को देर से किया जा रहा है या कई जगह काम ही खत्म कर दिया गया जिससे समय और जनता के पैसे का बहुत नुकसान हुआ है।
उन्होने कहा कि यदि शहर की सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द नही हुआ तो समाजवादी लोग नगर निगम में ही धरना-प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। कहा नगर आयुक्त ज्ञापन लेने समय से नही है और उन्हे 1 घंटा इंतजार करना पउा। कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर अधिकारी अब जनता की समस्यायें लेने से भी बच रहे है, क्योंकि सरकार हर मामले में फेल हो चुकी है और अधिकारी नाकामी को छुपाने में लगे है। सपा सडक पर उतर कर संघर्ष शुरू करेगी। इस दौरान अम्बर त्रिवेदी, संजीव मिश्रा, राज ंिसह यादव, सोमेंद्र शर्मा, जितेन्द्र जैसवाल, नसीम रजा, फरकुंद सिददीकी, अनिल सोनकर, अनिल चौबे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *