Home > अवध क्षेत्र > शारीरिक एवं आर्थिक विकास के लिये स्वच्छता जरूरीः-जिलाधिकारी

शारीरिक एवं आर्थिक विकास के लिये स्वच्छता जरूरीः-जिलाधिकारी

दिसम्बर तक प्रत्येक घर मे होगा अपना शौचालय
हरदोई | स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिला इकाई/जिला प्रशासन द्वारा ओ0डी0एफ0 से संबन्धित कार्यशाला का आयोजन स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमें जनपद/तहसील/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लेकर जनपद को खुले में शौंच मुक्त बनाये जाने का सघन प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि शारीरिक एवं आर्थिक विकास हेतु स्वच्छता परम आवश्यक है और यह तभी संभव होगा जब हमारा जनपद खुले में शौंच से शतप्रतिशत मुक्त हो जायेगा। उन्होने कहा कि शासन की मंशा है कि महिलाओं की आबरू बचाने, बच्चों को कुपोषण से दूर रखने एवं परिवार के आर्थिक विकास के लिये खुले में शतप्रतिशत शौंच मुक्त हेतु प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण हो तथा शौचालय को शत प्रतिशत जन मानस द्वारा प्रयोग में लाया जाये जिसको दृष्टिगत संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत का सपना देखा गया। उन्होने कहा कि दिसम्बर तक प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा। यही नही विद्यालय, छात्रावास, सार्वजनिक स्थल भी शतप्रतिशत शौचालय से संतृप्त किये जायेगें। कार्यशाला को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी घरो में शौचालय का निर्माण कार्य एक चुनौती है। इस चुनौती को हम सभी को स्वीकार करना होगा और निर्धारित अवधि में यह कार्य संपन्न करना है। उन्होने कहा कि शौचालय निर्माण उपरान्त उसके प्रयोग की एक और चुनौती का सामना करना पड़ेगा। तभी स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम ने अधिकारियों को गांवों में जाकर ग्रामवासियो को शौचालय प्रयोग हेतु कैसे जागरूक किया जायेगा की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने कहा कि गांववालों को जागरूक कर खुले में मल त्याग करने के कारण होने वाली नाना प्रकार की बीमारियों, होने वाले आर्थिक हानि तथा बहु बेटियों के साथ होने वाले अत्याचारो क विषय में बताकर शौचालय प्रयोग हेतु उनके व्यवहार में कैसे परिवर्तत लाया जाये को अधिकारियों के मध्य रखा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण एवं प्रयोग हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसके लिये प्रत्येक विकास खण्डवार 5-5 टीमे गठित कर दी गई है जो गांवो मे जाकर खुली बैठक कर शौचालय निर्माण एवं प्रयोग हेतु जागरूक करेगी तथा खुले में मल त्याग से होने वाली बीमारियों, महिलाओ के साथ अत्याचार एवं आर्थिक नुकसान के प्रति भी गांववालों को आगाह करेगी। प्रोजेक्टर के माध्यम से भी प्रशिक्षण हेतु आये अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल फोन पर वार्ता करने पर एस0डी0ओ0 विद्युत की खिंचाई भी की गई।
कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी पी0एन0चतुर्वेदी, जिला विकास अधिकारी अभिराम त्रिवेदी, परियोजना निदेशक प्रदीप यादव, उप जिलाधिकारी बंदना त्रिवेदी, दिलीप कुमार त्रिगुणायत, अशोक प्रताप सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्ञान प्रकाश यादव सहित जनपदीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *