Home > पश्चिम उ० प्र० > ग्रामीणों द्वारा कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

ग्रामीणों द्वारा कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

प्रदीप पुंडीर
हाथरस | एक और जहां कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टाफ पर हमले की खबरें आ रही है तो वही दूसरी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने लॉक डाउन का पालन करा रहे पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया | जनपद के गांव वाजिदपुर में ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी रमाकांत शर्मा व् उनके सहयोगियों का जोरदार स्वागत किया | प्रधान पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने लॉक डाउन का पालन करते हुए दूर से ही पुलिस कर्मियों पर फूलों की बरसात की | उन्होंने कहा कि जिस तरह दिन रात एक करके पुलिस उनकी सहायता में लगी है वह सराहनीय है | वही शिक्षक कैलाश ने भी शाल देकर सम्मान किया | चौकी प्रभारी रमाकांत शर्मा ने भी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस तरह के स्वागत समारोह से उन्हें और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है | उन्होंने भी लॉक डाउन में स्थानीय जनता द्वारा मिल रहे सहयोग की सराहना की | स्वागत करने वालों में प्रदीप बघेल , गुलशन सैनी , सोनू गुप्ता, जॉनी राघव, शंकर दादा ,उमेश बघेल, प्रमोद बाबू आदि प्रमुख थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *