Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये

रामपुरा: प्रधानमंत्री आवास योजना व पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आवास योजना की तीसरी किस्त तथा पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों को वन क्लिक के जरिये लाभार्थियों के खातों में धनराशि डाली गई।
आदर्श नगर पंचायत पर सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कस्वे के जिन लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं, उन लाभार्थियों को नगर पंचायत पर प्रमाणपत्र वितरित किये गये। स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के खातों में मुख्यमंत्री द्वारा पैसे डाले गये। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गरीबो के सर पर पक्की छत देने के लिए है। जिन लोगो को आवास नही मिल सके व पात्र हैं उन लाभार्थियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जायेगा। छोटे दुकानदार रेडी वालो को भी स्वनिधि योजना के अंतर्गत व्यापार करने के लिए सरकार द्वारा ऋण दिया जा रहा हैं। जिससे वो अपने व्यापार को सुचारू रूप से कर सकें। चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रभादेवी, अमान, बबली देवी, इमारती देवी, शहनाज, नासिर, मुन्नी, जाकिर आदि लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये।
कार्यक्रम में चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, परियोजना अधिकारी ऐसी तिवारी, जेई शिशपाल, सर्वियर सचिन दीक्षित, सभासद शाहिद खान, गुड्डू, रामलला यादव, संतोष, अंकुर मिश्रा, सुबोध राजावत आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *