Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > माधौगढ़ के सपा नेता सुदामा दीक्षित गिरफ्तार

माधौगढ़ के सपा नेता सुदामा दीक्षित गिरफ्तार

उरई/जालौन। जालौन पुलिस ने माधौगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता सुदामा दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया है। सुदामा की गिरफ्तारी कर्मचारी को आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में दर्ज मुकदमे में की गई है। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके गुप्त स्थान पर ले गई, जिससे सपा कार्यकर्ता कोई बखेड़ा न खड़ा कर सके। उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि जालौन के एसपी डॉक्टर इरज राजा ने की है। बता दे कि 11 जुलाई को उरई कोतवाली क्षेत्र के बोहदपुर स्थित गैस गोदाम में बुद्ध सिंह पटेल नाम शख्स काम करता था, जिसने संदिग्ध हालत में आत्महत्या कर ली थी। जहां मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था, जिसमें लिखा था कि गैस गोदाम संचालक के पति माधौगढ़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सपा नेता सुदामा दीक्षित व गैस एजेंसी के एक अन्य कर्मचारी दिलीप तिवारी द्वारा उस पर चोरी के झूठे आरोप लगाकर प्रताड़ित किया, जिस कारण वह आत्महत्या कर रहा है। इस सुसाइट नोट के प्रताड़ना का जिक्र होने पर मृतक की पत्नी पूजा पटेल ने सुदामा दीक्षित व दिलीप तिवारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा आईपीसी की धारा 306 के तहत दर्ज कराया था, लेकिन गिरफ्तारी न होने पर मृतक की पत्नी पूजा पटेल अपने परिजनों ने ग्राम प्रधान के साथ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया था। मंगलवार शाम को इसी मामले में जालौन उरई कोतवाली पुलिस ने माधौगढ़ के पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता सुदामा दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही अपने साथ एक गुप्त स्थान पर ले गई। गिरफ्तारी की पुष्टि जालौन की पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई। उन्होंने बताया की आईपीसी की धारा 306 का मुकदमा सुदामा पर दर्ज था। उन पर एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था, इसी लिए उनकी गिरफ्तारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *