Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > बीआईसी महाप्रबन्ध के गेट पर दिया धरना

बीआईसी महाप्रबन्ध के गेट पर दिया धरना

हरिओम
कानपुर नगर । नव युवक क्रान्ति दल द्वारा बीआईसी के कर्मचारियों को 31 महीने से रोके गये वेतन के विरोध में रविवार को कडी धूप में धरना दिया। इस अवसर पर वीरेन्द्र कुमार दुबे ने कहा कि उन्हे, यासीन खा सहित 25 अन्य कर्मचारी को बीआईसी के महाप्रबंधक द्वारा 31 महीने से दिये जाने वाले वेतन पर रोक लगा दी गयी है। प्राथी 7 बजार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कपडा मंत्री चीफ जस्टिस ऑफ इण्डिया, हाईकोर्ट को प्रार्थना पत्र दे चुके है और हर जगहस से जवाब मिला कि सात दिनो में आपको वेतन मिल जायेगा लेकिन अभी तक वेतन नही दिया गया। कहा कि चेयर मैन को दिल्ली जाकर अपनी पीडा बताई और उन्होने आश्वासन भी दिया लेकिन वेतन नही दिया। कहा कि हमारा परिवार भुखमरी की कगार पर है और हमारे सामने आत्महत्या के सिवाय दूसरा रास्ता नही है। मिल चलाने के नाम पर अरबों रू0 की जमीन बेंच डाली गयी। अरबो रू0 के सामान चोरी करवाने वाले महाप्रबंधक मनोज कुमार वर्मा जो झूठ बोलकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे है वह 27 परिवारो को भूख से तडपाकर उनकी हत्या करना चाहते है। सभी ने कहा कि उनके खिलाफ जांच कराकर कानूनी कार्यवाही करते हुए दण्डित किया जाये और कर्मचारियों को बकाये 31 मसह का वेतन दिलाया जाये। इसी क्रम में बीआईसी के जीएम मनोज कुमार वर्मा के निवास के बाहर अमरण अनशन शुरू किया गया और कहा गया कि यदि कोई घटना घटित होती है तो सारी जिम्मेदारी मनोज कुमार वर्मा की होगी। मौके पर वीरेन्द्र दुबे, यासीन खान, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *