Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > सर्दी के साथ बारिश से बढ़ी मौसम में जलन जनजीवन अस्त व्यस्त

सर्दी के साथ बारिश से बढ़ी मौसम में जलन जनजीवन अस्त व्यस्त

अव्यवस्थाओं के चलते सर्दी से मर रहे बेसहारा पशु घरो में दुबके लोग
कदौरा/जालौन।बारिश के बाद परवान चढ़ी सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वही बारिश से मौसम में और भी गलन बढ़ गयी वही गांव गांव बेसहारा पशुओं की हालत भी खस्ता है जिससे आये दिन मर रहे मवेशी आस पास सुनसान जगह में फेंके जा रहे है।वही सुबह से बिगड़े मौसम की वजह से लोग भी घरो में दुबके रहे। जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में सर्दी के साथ हुई लगातार हल्की बारिश से जलन बढ़ गई जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया क्षेत्र में इसी सप्ताह सर्दी के चलते दो किसानों की ठंड से अटैक पड़ने से मौत हो चुकी है साथ ही गुरुवार की सुबह से लगातार हल्की बारिश के चलते बढ़ी सर्दी गलन से मौसम अत्यधिक सर्द हो गया जिससे अधिकांश सरकारी कार्य से लेकर बाजार में भी फर्क दिखा लोग घरो में दिन भर दुबके रहे। वही क्षेत्र के अधिकांश गांवो में बेसहारा पशुओं के लिए बेहतर इंतजाम न होने की वजह से आये दिन पशुओं की मौत हो रही है विगत दिन ग्राम पंचायत जकसिया गौशाला में सर्दी बचाव के इंतजाम न होने के आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाते हुए वीडियो वायरल किये गए एव आरोप लगाया कि उक्त ग्राम पंचायत में अक्सर मवेशी मरने पर प्रधान के इशारे में उक्त म्रत पशुओं को खुले में फेंक दिया जाता है वही कुछ ग्रामीणों द्वारा अपने खेत मे मरे जानवर फेंकने की वजह से विरोध किया व ट्रैक्टर वापस करवा दिया गया ऐसे ही ग्राम गररेही में भी आये दिन मवेशी गौशालाओं में मर रहे है। उधर गौशालाओ में सर्दी से बीमार पशुओं की देखभाल उपचार को लेकर पशु चिकित्साधीकारी की लापरवाही भी उजागर होती दिख रही है कि मौके पर उक्त पशु चिकित्सा विभाग से विशेष ध्यान न देने के कारण मवेशियो की मौत हो जाती है साथ ही अलग अलग ग्रामीणों द्वारा उक्त आरोप भी लगाए गए है कि गौशालाओ में भूसा चारा की जगह पयार ही खाने को दिया जा रहा है एव जकसिया जैसी पंचायत में पीने के इंतजाम भी न होने की बात कही गयी।फिलहाल बिगड़े मौसम के मिजाज को लेकर पशु ही नःही वल्कि इंसानों का भी जन जीवम अस्त व्यसत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *