Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > गंगा माँ का हाल देख दिल रोने लगता है : योगी

गंगा माँ का हाल देख दिल रोने लगता है : योगी

किया बिठूर गंगा उत्सव का उद्घाटन
कानपुर/बिठूर। बिठूर गंगा उत्सव का उद्घाटन बुधवार देर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। दिन भर सदन में कार्य करने के बाद सीएम योगी बिठूर पहुंचे। सीएम ने उद्घाटन के बाद नानाराव पेशवा की मूर्ति पर पुष्प भी अर्पित किए। इस दौरान योगी ने बिठूर घाट पर गंगा आरती भी की। स्वतंत्रता के बाद पहली बार मुख्यमंत्री को अपने बीच पा कर तात्या टोपे के परिजन अपने आंसू रोक नहीं पाए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इलाहाबाद तक गंगा मे गंदगी है जिसको स्वच्छ रखना सरकार की और जनता की अहम जिम्मेदारी है। गंगा मां का दिल देख कर मेरा मन रोने लगा। उन्होंने कहा कि जब मात्र 23 वर्ष की उम्र में झांसी की रानी अंग्रेजों से लड़ सकती हैं तो क्या हम अपनी गंगा मैया को स्वक्ष नहीं रख सकते?
हमें प्रण लेना पड़ेगा कि अगली बार जब महोत्सव हो तो उस अवसर पर गंगा मैया को प्रदूषण से मुक्ति मिल जाए। अगर हमने एक गंगा मैया को स्वच्छ ना किया तो आने वाली पीढ़ी के बीच गंगा नदी विलुप्त हो जाएगी। और आने आप से जवाब मांगेगी। गंगा की तरफ ध्यान देना हमारा दायित्व है। हमें कुछ ऐसा कर दिखाना है जिससे गंगा अपने पुराने स्वरूप में लौट आए। यह काम अकेले सरकार नहीं कर सकती इस कार्य के लिए सरकार के साथ साथ जनता को भरपूर समर्थन देना पड़ेगा। 24 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम नानाराव पेशवा स्मारक और गंगा स्वच्छता सेमिनार सिंहपुर रोड से बिठूर रोड तक होंगे। बाकी कार्यक्रम नानाराव पार्क कॉटेज में होंगे। महोत्सव की थीम 1857 की क्रांति, शौर्य एवं गंगा संस्कृति पर आधारित है। महोत्सव में कृषि प्रदर्शनी, विंटेज कार रैली और फूड मेला आदि कार्यक्रम भी जोड़े गए हैं।
बिठूर महोत्सव को देखते हुए सभी घाट और दार्शनिक स्थलों और क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं की सफाई करके चमकाया गया है। नानाराव पेश्वा की प्रतिमा का रंग-रोगन किया गया है। पूरे बिठूर में लाइट की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया। बिठूर महोत्सव में मुख्य आकर्षण मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की भजन संध्या होगी। यह 21 दिसंबर को होगी। 22 दिसंबर को कव्वाली की प्रस्तुति मुज्तवा नाजा एवं रूबी ताज ग्रुप मुंबई की ओर से किया जाएगा। 23 दिसंबर को सोल इंडिया संगीतमय प्रस्तुति में हरिहरन व अन्य कलाकार मुंबई से आकर प्रस्तुति देगे। समापन पर जुगलबंदी वीर गंगा तबला, ड्रम प्रस्तुति विक्रमभोज कलकत्ता और शिवामणि मुंबई की ओर से प्रस्तुति की जाएगी। गोटीपुआ मार्शल आर्ट उड़ीसा भी आकर्षण का केंद्र होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *