Home > अपराध समाचार > पारा थानाक्षेत्र में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप

पारा थानाक्षेत्र में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया मृतक के दोस्त पर हत्या का आरोप

राजधानी में अपराधों का चढ़ता पारा
रंजीव ठाकुर
लखनऊ । प्रदेश में बढ़ते अपराध को रोकने के लिये योगी सरकार चाहे जितने तबादले करवा ले पर अपराधियों पर अंकुश लगता नज़र नहीं आ रहा है । राजधानी में नये एसएसपी के कार्यभार सम्भालने के बाद भी बेलगाम अपराधी ताबड़तोड़ वारदाते कर रहे है । ऐसे में बात करे राजधानी के नम्बर दो पर आने वाले चर्चित थाना पारा की तो यहॉ अपराध और अपराधियों का बोलबाला उफान पर है । पारा थानाक्षेत्र में हत्या, बलात्कार जैसे छोटे मोटे अपराधों के साथ बाहर से आ कर लाश ड़ाल देना आम बात हो गयी है । पारा क्षेत्र के मायापुरम में रविवार सुबह 20 वर्षीय युवक का रक्‍तरंजित शव मिला। लाश की स्थिति देखने से अंदाजा लगाया जा रहा था कि युवक की सिर में गोली मारकर हत्‍या की गई है। शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तालकटोरा क्षेत्र के एक परिवार ने उसकी शिनाख्‍त अपने बेटे के रूप में करते हुए पुलिस को बताया कि कल रात युवक के दोस्त ने फोन कर बुलाया था, जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा था। परिजनों ने बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हत्‍या का अंदेशा जताया है। जानकारी के अनुसार परिजनों ने किसी के खिलाफ नामजद मुकदमा नहीं दर्ज कराया है, पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आगे की कार्रवाई कर रही है। थाना प्रभारी पारा परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि मायापुरम के एक खाली प्‍लॉट में युवक के शव मिलने की सूचना पर पारा पुलिस मौके पर पहुंची थी। युवक के सिर पर गहरे धाव थे। साथ ही मौके पर कोई संघर्ष का निशान नहीं था, अंदाजा है कि युवक की सिर में गोली मारकर हत्‍या करने के बाद लाश को कहीं और से लाकर फेंका गया लगता है। हालांकि गोली और दूसरी इंजरी की बात पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से साफ होगी। दूसरी ओर लाश मिलने की जानकारी पाकर तालकटोरा के चेतन विहार निवासी राजकुमार चौहान ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्‍त अपने 20 वर्षीय बेटे हर्ष के रूप में की। राजकुमार चौहान ने पुलिस को बताया कि कल रात करीब दस बजे हर्ष के एक दोस्‍त ने उसे फोन कर इलाके में ही स्थित पुष्‍कर मैरिज हॉल के पास बुलाया था। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा। रविवार सुबह उन लोगों ने इस संबंध में तालकटोरा थाने में हर्ष की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि तालकटोरा क्षेत्र का ही रहने वाला मनीष, हर्ष की बहन को छेड़ता था, जिसको लेकर हर्ष का मनीष से झगड़ा भी हो चुका था। परिजनों का अनुमान है कि मनीष ने ही साजिश रचकर हर्ष की हत्‍या की होगी। पारा थाना प्रभारी ने बताया कि मनीष के साथ ही हर्ष को कॉल करने वाले युवक की भी तलाश की जा रही है। साथ ही पुलिस दूसरे बिन्‍दुओं पर भी काम कर रही है। अभी तक परिजनों ने किसी के खिलाफ नामजद तहरीर नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *