Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > स्वच्छता मैराथन का आयोजन

स्वच्छता मैराथन का आयोजन

अलीगढ़ (यूएनएस)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल काॅलिज के माईक्रोबायोलोजी विभाग में हास्पिटल इन्फेक्शन सोसाइटी इंडिया के अलीगढ़ चैप्टर द्वारा हैंड हाइजीन डे के अवसर पर स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें मेडिकल काॅलिज हास्पिटल में मरीजों, स्वाथयकर्मियों, डाक्टरों, नर्सों तथा एमटीएस स्टाफ को हाथों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया गया। मैराथन में जेएन मेडिकल काॅलिज के प्राचार्य एवं मेडिसिन फैकल्टी के डीन प्रोफेसर एससी शर्मा, सोसाइटी के संयोजक प्रोफेसर हारिस एम खान, माइक्रोबायोलोजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मुहम्मद शाहिद, एनेसथीसियालोजी विभाग के अध्यक्ष प्रो0 एस मुईद अहमद सहित सोसाइटी की सचिव डाक्टर फातिमा खान, कोषाध्यक्ष डा0 हिबा समी, सचिव डाक्टर असफिया सुलतान तथा एमबीबीएस बैच 2016 व 2017 के छात्र शामिल हुए। डाक्टर फातिमा खान ने बताया कि ज्यादातर लोग हाथ साफ करने को लेकर गंभीरता नहीं बरतते जिसके कारण इससे कई बीमारियां पैदा हो जाती हैं। उन्होनंे कहा कि दुनिया भर में ऐसी कई बीमारियां हैं जो सिर्फ इस वजह से होती हैं कि हांथो की सफाई सही तरीके से नहीं की गई। डा0 खान का कहना है कि हाथ रोजाना की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं इस लिए उनका साफ रहना ज़रूरी है। उन्होंने बताया इस मैराथन में लगभग छह सौ से अधिक रोगियों व स्वास्थय कार्मियों को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *