Home > पश्चिम उ० प्र० > घर गिरने से बेघर हुआ गरीब किसान, आवास पाने के लिये दर-दर भटकता रहा

घर गिरने से बेघर हुआ गरीब किसान, आवास पाने के लिये दर-दर भटकता रहा

संवादाता राज इटौंजा

इटौंजा । इटौंजा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाहरगांव निवासी किसान जसवंत का कुछ महीनों पहले घर गिर गया था। वह महीनों से प्रधानमंत्री आवास योजना में घर पाने के लिये लगातार बीकेटी तहसील में अधिकारियों की परिक्रमा कर रहे हैं। लेकिन उनकी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के अंतर्गत उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार को उस गरीब किसान के मकान गिरने की सूचना प्राप्त हुयी तो उन्होंने आज प्रातः ही उनके घर का दौरा किया। घर गिरने के पश्चात उनके पास रहने के लिए उपयुक्त घर नहीं है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत मकान प्राप्त करने के लिए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के किसान ने कई चक्कर काटे, आवेदन दिए। परन्तु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उस घर में रहने वाले जसवंत जी के 2 पुत्र हैं, पुत्र वधु हैं एवं उनके 4-4 बच्चे हैं। उनके पास रहने के लिए छत नहीं है। उनकी पूरी स्थिति देखकर काग्रेंस नेता ललन कुमार से रहा नहीं गया। सरकार गरीबों की बात सुन नहीं रही तो ललन कुमार ने निजी स्तर पर उनकी सहायता करने का वचन दिया है। उन्होंने कहा कि 10 दिनों के भीतर वह उनका घर बनवाएँगे ताकि वह आसानी से रह सकें। ललन कुमार ने कहा कि हर एक इंसान की बुनियादी आवश्यकताएँ जैसे रोटी, कपडा, मकान इत्यादि पूरी होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *