Home > पश्चिम उ० प्र० > प्रदर्शन करने वाले प्रियंक पाराशर को मैन ऑफ द मैच, से नवाज़ा गया टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर का ख़िताब

प्रदर्शन करने वाले प्रियंक पाराशर को मैन ऑफ द मैच, से नवाज़ा गया टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर का ख़िताब

बरेली। दिनांक 20-02-2022 को यंत्रालय क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में कारखाना क्रिकेट प्रीमियम लीग का फाइनल मुकाबला एडमिन एवेंजर बनाम वैगन वॉरियस के बीच खेला गया जिसमे वैगन वॉरियस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान वैभव शुक्ला के 32 व अजीत चौहान के शानदार 57 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकट पर 138 रन बनाये।सर्वेश्वर व कोहली ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जवाब मे एडमिन एवेंजर ने प्रियांक पाराशर ने ताबड़-तोड़ 60 रन व सर्वेश्वर के 37 रन की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत एक संघर्षपूण रोचक मुकाबले मे 5 विकेट पर 139 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को 5 विकट से जीत लिया।फाइनल मुकाबले में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रियंक पाराशर को मैन ऑफ द मैच, से नवाज़ा गया टूर्नामेंट के बेस्ट फील्डर का ख़िताब मुशीर रियाज़ व बेस्ट बॉलर राजकुमार व बेस्ट बल्लेबाज़ सर्वेश्वर को दिया गया।
मैच के मुख्य अतिथि मुख़्य कारखाना प्रबंधक राजेश अवस्थी थे।
मैच के अंपायर शारद फर्नाडीज व विवेक् शर्मा ने अपनी निष्पक्छ् अंपायरी से इस मैच को खिलवाया इस मैच के स्कोरर संजय भारद्वाज, कमेन्ट्रेटर अफसार अली, नाज़िश खान, महफ़ूज़ खान, विशाल शर्मा थे। इस अवसर
डिप्टी प्लांट नवीन कुमार सिंह,वा डिप्टी उत्पादन बलवंत सिंह, कार्य प्रबंधक महेंद्र सिंह, क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार जी स. कार्य प्रबंधक 1,2 रुपक तिवारी, श्री रड़धीर कुमार, ए.सी.एम.टी मनीष कुमार श्रीवास्तव, कार्मिक अधिकारी आर के पांडे, वाणिज्य अधिकारी डी.एस.पवार, डिप्टी.सी.एम.एम.श्री अनिल कुमार सकसेना, डिप्टी.ए.एम.एम. अखतर रज़ा कैमरामैन सत्य प्रकाश मिश्रा ने अपनी कलात्मक फोटोग्राफी से इस प्रतियोगिता को सवारा क्रीड़ा सचिव श्री सुहेल अली, ने आये हुए मेहमानों का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पंकज कुशवाहा ,रमन जी, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, आईओडब्लू महेश, मो० कमर, शैलेंद्र शर्मा, गीता शर्मा, शोएब रज़ा, प्रकाश बिष्ट, मनोज यादव, माजिद हसन खान, मुशीर रियाज़, महफ़ूज़ खान, वसीम मियां, चर्चील लायल, आरिफ हुसैन, सलमान अली, ब्रजपाल सिहं, परवेज़ अहमद,राजेश लाल
(ग्राउंड स्टाफ सत्य नारायण व पूरन सिंह) आदि मौजूद रहे!
टूर्नामेंट का समापन वा पुरुस्कार वितरण मुख़्य अतिथि मुख़्य करकाना प्रबन्धक् श्री राजेश अवस्थी जी द्वारा किया गया।
क्रीड़ा सचिव सुहैल अली ने इस सफल आयोजन के लिए सभी सम्मानित अधिकारी कर्मचारी, वा खिलाडियों वा क्रीड़ा संघ के सभी सदस्यों का अभिवादन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *