Home > धर्म संसार > मॉ शक्ति स्वरूपा के नाम से माताओं को समर्पित होगा मदर्स वीक

मॉ शक्ति स्वरूपा के नाम से माताओं को समर्पित होगा मदर्स वीक

रंजीव ठाकुर
लखनऊ । राजधानी में इस वर्ष मदर्स डे नहीं बल्की माताओं को समर्पित पूरा सप्ताह मनाया जायेगा । गौरतलब है कि पूरे विश्व में मई माह का दूसरा दिन मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है पर इस वर्ष दूसरी बार आभा जगत ट्रस्ट की तरफ से मदर्स डे का आयोजन 8 मई से आरम्भ हो कर 14 मई तक चलेगा । शनिवार को प्रेस क्लब में कार्यक्रम की जानकारियां देते हुए शिवा पाण्डे ने कहा कि मातृ शक्ति के लिये एक दिन तो क्या एक सप्ताह भी कम है और हमारी संस्था दूसरे साल लगातार मदर्स वीक मॉ शक्ति स्वरूपा के नाम से मनाया जायेगा । मई की 8 तारीख को कैण्टोन्मेन्ट वृद्धा आश्रम में माताओं के साथ कुछ पल मस्ती व खुशी के साथ कार्यक्रम का आगाज किया जायेगा, 9 को इंदिरा नगर स्लम कालोनी में माताओं द्वारा बच्चों को खिलौनों का वितरण, 10 को वृद्ध माताओं द्वारा हनुमान सेतु मंदिर दर्शन, 11 को कैण्टोन्मेन्ट वृद्धा आश्रम में बच्चों द्वारा माताओं को वस्त्रादि वितरण, 12 को जयशंकर प्रसाद सभागार में माताओं का सम्मान, 13 को रिवर साइड एकेडमी विराम खण्ड में अंकिता बाजपेई द्वारा 24 धंटे नृत्य रिकार्ड़ बनाने की शुरुआत के साथ 14 को मदर्स उत्सव मना कर आयोजन को माताओं को समर्पित किया जायेगा । अनुराग महाजन ने बताया कि चाइल्ड लाइन लखनऊ की ब्रांड एम्बेसडर अंकिता बाजपेई 24 धंटे लगातार डांस करके गोल्डेन बुक अॉफ रिकार्ड़ में अपना नाम दर्ज करवायेगी । अंकिता ने बताया कि वे इस रिकार्ड़ के लिये दिन रात मेहनत कर रही है और नींद दूर करने के लिये योग का सहारा ले रही है । अंकिता इससें पहले पानी और मटकी लेकर 5-8 धंटे नृत्य करके नेशनल रिकार्ड़ बना चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *