Home > अवध क्षेत्र > 16 शिक्षको ने नौकरी से हाथ धोया –बलरामपुर

16 शिक्षको ने नौकरी से हाथ धोया –बलरामपुर

संदीप

बलरामपुर : जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने कूटरचित अभिलेखों के सहारे नौकरी पाने वाले 16 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी है। इन शिक्षकों ने तिरूवल्लुर विश्वविघालय वेल्लोर तमिलनाडू की बीएलएड की डिग्री लगाकर नौकरी हथियाई थी। जांच में बीएलएड की डिग्री उक्त संस्थान द्वारा न दिए जाने की बात सामने आई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिले में तैनात 16 शिक्षकों की बीएलएड की डिग्री फर्जी निकली। बताया कि तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के लालपुर स्कूल में कार्यरत देव किशन पुत्र ओम प्रकाश, मचड़ी में तैनात प्रवेश कुमार पुत्र सत्यवीर ¨सह, शिकारीपुरवा में कार्यरत अमित सोनी पुत्र मोहन ¨सह, महादेव में तैनात श्यामवीर ¨सह पुत्र मुन्नालाल, मकुनहवा में तैनात रामकुमार यादव पुत्र रामपाल यादव, नयानगर में कार्यरत नीरज कुमार पुत्र कामता प्रसाद, परसियाकला में तैनात परमवीर प्रकाश पुत्र धर्मवीर प्रकाश, पटोहा में तैनात गिरीश कुमार पुत्र प्रताप ¨सह, पटोहाकेट में कार्यरत राजीव शर्मा पुत्र कृष्णचंद शर्मा, प्रानपुर में तैनात दिनेश बाबू पुत्र कालिका ¨सह, रमनगराकला में तैनात सुनील यादव पुत्र विनोद कुमार,रेहरा में कार्यरत अनिल कुमार पुत्र भगवान ¨सह, सेखुईनिया कला में तैनात मनीष बाबू निगम पुत्र मुन्ना लाल, सोनहवा में कार्यरत दिनेश कुमार पुत्र राम¨सह, गिधौर में तैनात जय किशोर पुत्र अहिबरन ¨सह व बड़हरा कोट में तैनात रहे शिक्षक सुरजीत कुमार गंगवार पुत्र महेंद्र ¨सह की डिग्री फर्जी मिली। सभी नियुक्तियां 29 अगस्त 2016 से समाप्त कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *