Home > अवध क्षेत्र > सिख सेवा सोसायटी ने बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से निकाली शोभायात्रा

सिख सेवा सोसायटी ने बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से निकाली शोभायात्रा

सवांददाता-अवनीश तिवारी

सीतापुर सिधौली | सोमवार को गुरुगोविंद सिंह का 352 वां जन्मदिवस के अवसर पर गुरु सिंह सभा सिधौली और सिख सेवा सोसाइटी के तत्वाधान में नगर में शोभा यात्रा बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से निकाली गई जिसमे सिख समाज व नगर वासियो ने श्रद्धापूर्वक हिस्सा लिया।

शोभायात्रा मोहल्ला गोविन्द नगर स्थित गुरूद्वारे से प्रारम्भ हुई और नगर के बिभिन्न मार्गो तहसील मार्ग,विसवां चौराहा, महमूदाबाद चौराहा, मिश्रिख रोड आदि स्थानों पर भ्रमण करने के उपरांत वापस गुरुद्वारा पहुची।पंचप्यारो की अगुवाई में निकली शोभायात्रा में गुरुग्रन्थ साहिब के दर्शन संगत ने किये। शोभायात्रा में सबसे आगे सिख समाज महिलाये बच्चेे व पुरुष सड़क की धुलाई व झाड़ू से सफाई करके फूलों को पालकी के आगे बिछा कर सम्मान स्वरूप वाहे गुरु जी दा खालसा वाहे गुरु जी दी फतेह आदि जय करे लगाते हुए चल रहे थे। वहीँ शोभायात्रा में पंजाब हरियाणा व लख़नऊ से आये बिभिन्न प्रकार के बैंड अपनी धुनों पर लोगो को नाचने पर मजबूर कर रहे थे। मिलेट्री बैंड के कलाकारों के करतब  को लोगो ने खूब सराहा । समुदाय के लोगो द्वारा जगह जगह  लोगो के लिए प्रसाद के रूप केला चाय समोसे इत्यादि  स्टाल लगा कर बितरित किये गए ।बीर खालसा   गतका ग्रुप तरनतारण से आये कलाकारों  के हैरत अंगेज करतबो को देखकर लोग आष्चर्य चकित रह गए  गतका पार्टी के कलाकारों ने आयोजित गुरुनानक मैरिज हाल में पर बनाये गए मंच पर कई प्रकार के हैरत अंगेज करतब दिखाए जिसमे बर्फ की सिल्लियों को अपनी छातीपर रख कर हथौड़े से तुड़वाना  आँखों पर पट्टी बांध कर कलाकारों के सरों पर रखे  नारियल को हथौड़े से  तोडना लोहे की मोटी राड को छाती से मोड़ना और आग के शोलो पर चलना प्रमुख रहा और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया । सरदाररघुवीर सिंह   सरदार अवतार सिंह कारी सिंह  बन्टू सिंह जोगिन्दर सिंह सतनाम सिंह  रागी सिंह सोनू सिंह बल्लू सिंह बीबी राम कौर  नरेंद्र कौर सुरेन्द्र कौर  पप्पू सिंह गुरुचरण सिंह सहित सैकड़ो लोगो ने शोभायात्रा में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *