Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > फैजाबाद अवध विश्वविद्यालय में सीता राम स्वरूप प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

फैजाबाद अवध विश्वविद्यालय में सीता राम स्वरूप प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद | डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संतकबीर सभागार में द्वितीय दिव्य दीपोत्सव 2018 कार्यक्रम के संदर्भ में दृश्यकला विभाग तथा अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उ0प्र0 के संयुक्त तत्वाधान में सीता राम स्वरूप प्रतियोगिता के प्रथम चरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम चरण की प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतियोगिता हेतु प्राप्त हुए 125 जोड़ियाें के पंजीकरण में से योग्य जोड़ियों योग्यता मानक के अनुसार स्क्रीनिंग करके अगले चरण हेतु प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों का चुनाव करना है। आज के प्रथम चरण में अगले चरण की प्रतियोगिता हेतु 25 जोड़ियाें को चयनित किया गया है इन चयनित जोड़ियाें की निर्धारित अहिर्ता एवं मानक जांच के उपरान्त अन्तिम प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागिता का अवसर दिया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक ने बताया की अन्तिम चरण कीप्रतियोगिता में विजेता-उपविजेता प्रतिभागियों को राम की पैड़ी पर ही पुरस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम अध्यक्षता प्रो0 आशुतोष सिन्हा, अधिष्ठाता छात्र-कल्याण ने की। निर्णायक मण्ड़ल के सदस्य के रूप में प्रो0 मृदुला मिश्रा, डाॅ0 कल्पना एस0 वर्मन, पल्लवी सोनी, सरिता द्विवेदी, रीमा सिंह, सुनयना सिंह रही। कार्यक्रम संयोजक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता का दूसरा चरण 04 नवम्बर को राम की पैड़ी अयोध्या में सम्पन्न कराया जाएगा। सीता राम स्वरूप प्रतियोगिता में प्रमुख रूप से कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य श्री आशीष मिश्रा के साथ डाॅ0 अल्का श्रीवास्तव, डाॅ0 सविता देवी, डाॅ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी, डाॅ0 प्रिया कुमारी, प्रो0 एस0 एन त्रिपाठी डाॅ0 नीलम यादव, प्रो0 शौलेन्द्र कुमार, डाॅ0 शालिनी पाण्डेय, के साथ बडी संख्या में आचार्य, उपाचार्य शिक्षक, गैर शैक्षणिक कर्मचारी के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *