Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मनकापुर तहसील क्षेत्र में तेज़ तूफान व बारिश से किसानों को भारी नुकसान

मनकापुर तहसील क्षेत्र में तेज़ तूफान व बारिश से किसानों को भारी नुकसान

मोहम्मद मोइनुद्दीन
गोण्डा :- मनकापुर तहसील क्षेत्र में बेमौसम बारिश आंधी से खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ। आंधी पानी से किसानों के चेहरे एक बार फिर मुरझा गए। फसलों के नुकसान से किसानों में चिंता बढ़ गई। क्षेत्र का किसान एक बार फिर मायूस नजर आ रहा है। क्योंकि एक बार फिर कुदरत का कहर आंधी पानी के रूप मे उस पर टूटा है।
सोमवार की शाम आये तेज तूफान ने किसानों को झकझोर कर रख दिया है। बेमौसम तल्ख एवं आसमान में कड़कड़ाती बिजली की धमक से किसान सहम गये । हवा के तेज झोकों के बीच बारिश ने भी किसानों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ा । हवा के तेज तूफान के साथ हुई बारिश से सबसे ज्यादा गेहूं की फसल प्रभावित हुई है। मनकापुर तहसील क्षेत्र के अमवा, दुर्गापुर, ककरघटा, तेजपुर, मसकनवा, केशवनागर ग्रंट, हथियागढ़, मछमरवा, शितलगंज ग्रंट, दरियापुर, महुलिखोरी सहित दर्जनों गांवों की खड़ी रबी की फसल गिर गई। फसल गिरने से अनाज की बालिया तहस नहस हो गयी है। वही कटे हुये गेंहूँ के गट्ठर नही बने थे, तेज हवा से सब उड़ गये जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।कुछ किसानों ने बताया कि जिन किसानों के गेहूं पक कर तैयार है और खेतों मे खड़े है , उन्हें अधिक नुकसान नहीं हुआ लेकिन जिनकी फसल कटकर बांधकर मड़ाई हेतु इकठ्ठा कर दिया गया है उन्हे बहुत नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *