Home > स्थानीय समाचार > बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षात्मक फिल्मों की भूमिका अहम :डा. महेन्द्र सिंह

बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षात्मक फिल्मों की भूमिका अहम :डा. महेन्द्र सिंह

 ranjeev 
 अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव -2018 का चौथा दिन फिल्म एवं टी.वी. कलाकार गजाला सेल्मिन, नमन जैन, सुहानी भटनागर एवं रिया शुक्ला ने बढ़ाई समारोह की रौनक
लखनऊ। सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में चल रहे नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव ‘आई.सी.एफ.एफ.-2018’ के चौथे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा. महेन्द्र सिंह, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), ग्रामीण विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ.प्र., ने दीप प्रज्वलन से किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. महेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षात्मक फिल्मों की अहम भूमिका है। शिक्षात्मक फिल्में बच्चों का चरित्र निर्माण करती हैं, उनका मनोबल बढ़ाती हैं, साथ ही उन्हें कुछ कर गुजरने को प्रेरित करती हैं। बच्चे देश का भविष्य हैं, जब बच्चों को भविष्य निर्माण होगा तो देश का भविष्य निर्माण भी होगा। बाल फिल्मोत्सव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डा. महेन्द्र सिंह ने कहा कि इस फिल्म महोत्सव में बच्चों को जीवन मूल्यों व चरित्र निर्माण की जो शिक्षा मिल रही है, उसके लिए मैं सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी को हार्दिक साधुवाद देता हूँ। विदित हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के फिल्म्स डिवीजन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का आयोजन 5 से 13 अप्रैल तक
सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास करना है। इस अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 94 देशों की चुनिन्दा बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के चैथे दिन आज फिल्म एवं टी.वी. कलाकार गजाला सेल्मिन, नमन जैन, सुहानी भटनागर एवं रिया शुक्ला ने बच्चों में शिक्षात्मक व प्रेरणादायी बाल फिल्मों के प्रति अभूतपूर्व उत्साह जगाया और समारोह की रौनक में चार-चाँद लगा दिये। हजारों की संख्या में छात्रों व युवाओं ने दिल खोलकर उपस्थित कलाकारों का स्वागत किया।
बाल फिल्मोत्सव के चैथे दिन आज लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों से पधारे 11000 से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों का आनंद उठाया और प्रेरणा ग्रहण की। छात्रों के साथ ही बड़ी संख्या में उनके शिक्षकों, माता-पिता व भाई-बहनों का आगमन उनके आनन्द को दोगुना कर रहा था। महोत्सव की खास बात यह रही कि बच्चों के साथ ही उनके अभिभावक और शिक्षक भी इस फिल्म फेस्टिवल से काफी प्रभावित दिखे। बाल फिल्मोत्सव में आज ज्ञानदीप स्कूल, राम स्वरूप मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मन्दिर, विजडम वैली कान्वेन्ट स्कूल, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सर्वोदय मान्टेसरी स्कूल, डा. मुरारी लाल इण्टर कालेज, बेस्ट कैरियर गल्र्स इण्टर कालेज, सी.डी.एस.एन. इण्टर कालेज समेत 36 स्कूलों के छात्र सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में पधारे।
आई.सी.एफ.एफ.-2018 के अन्तर्गत आज विभिन्न देशों की शिक्षात्मक फिल्में दिखाई गई जिनमें राकेट, मिसिंग चाइल्ड, आॅवर फाइव फिंगर्स आॅफ डिफेन्स, लैण्ड विदआउट इविल, इट रेन्स स्लोली, ए डाग्स हर्ट, कीप गोईंग, नालेज, समर विद मंकी किंग, नन्हीं नींद, द साइलेन्स आॅफ द स्काई, बापू के साथ, बिहाइन्ड द ब्लू डोर, ए ब्यूटीफुल मिस्टेक, चाकलेट, विरासत आदि बाल फिल्में बच्चों को खूब रास आई। विभिन्न देशों की अलग-अलग भाषाओं में बनी फिल्मों को अंग्रेजी व हिन्दी अनुवाद भी फिल्म के साथ-साथ ही चलता रहता है जिससे बच्चे आसानी से फिल्म के कथानक को समझ सकें।
बाल फिल्मोत्सव के अन्तर्गत आज अपरान्हः सत्र में सी.एम.एस. कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में फिल्म एवं टी.वी. कलाकार गजाला सेल्मिन, नमन जैन, सुहानी भटनागर एवं रिया शुक्ला ने पत्रकारों से मुलाकात की और खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिल्म जगत की इन हस्तियों ने एक स्वर से कहा कि बच्चों के लिए शिक्षात्मक फिल्मों का आज अभाव है, ऐसे में यह फिल्म फेस्टिवल बहुत ही अच्छा प्रयास है। निश्चित रूप से छात्रों के दिल-दिमाग पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और यह आयोजन अपने उद्देश्य में सफल होगा।
फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर वर्गीज कुरियन ने आई.सी.एफ.एफ.-2018 के पाँचवे दिन का उद्घाटन  9 अप्रैल, सोमवार को प्रातः 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर महिला कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी मुख्य अतिथि होंगी जबकि अभिनेता अनूप सोनी, अभिनेत्री स्मिता मोहला, फिल्म निर्देशक सुहैल तातारी एवं बाल कलाकार सिद्धार्थ निगम व अवनीत कौर बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=Bg1PE-rnRUw
https://www.youtube.com/watch?v=Bg1PE-rnRUw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *