Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अहिरौलिया पंचायत में सी.डी.ओ ने सरकारी स्कूल व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

अहिरौलिया पंचायत में सी.डी.ओ ने सरकारी स्कूल व पंचायत भवन का किया लोकार्पण

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। ब्लाक क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत में सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को पहुंचकर सरकारी स्कूल व पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों समेत ब्लाक व गांव के लोग भी मौजूद रहे। इस बाबत भीखमपुरवा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में खास आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा ने किया। शुरू में दीप प्रज्वलन और स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम हुवा। स्कूल की नन्ही बबली और अंजली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये जो सराहनीय रहे, गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा समेत अन्य बच्चियों ने अपनी प्रतिभा से लोगो को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में स्कूल के नन्हे बच्चो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, सीडीओ ने सभी की सराहना की। ततपश्चात सीडीओ ने भीखमपुरवा प्राथमिक विद्यालय एवं पंचायत भवन का लोकार्पण किया और बेहतर कार्यो के लिए प्रधान राम प्रसाद एवं प्रधान प्रतिनिधि सरिता मिश्रा व पंचायत सचिव पंकज मौर्या सहित प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा की सराहना की।अपने संबोधन में सीडीओ ने कहा कि अगर मन मे कुछ बेहतर करने की चाह हो तो सफलता अवश्य ही मिलती है। उन्होंने कहा कि हर ग्राम प्रधान व शिक्षक को यहां से सीख लेनी चाहिए। मौके पर रहे ब्लाक के प्रभारी बीडीओ विकास मिश्रा ने अपने संबोधन में मानक अनुरूप पंचायत व स्कूल में कराए कार्यो के लिए सभी जिम्मेदारों को धन्यवाद दिया। जानकारी देते हुए प्रभारी बीडीओ ने बताया कि यहां सरकारी स्कूल और पंचायत भवन का कायाकल्प हुवा है, जिसका लोकार्पण सोमवार को सी.डी.ओ ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर किया। इस अवसर पर राम प्रसाद प्रधान, सचिव पंकज मौर्य, जगत नरायन राजभर, रिंकू गिरी, मुनीशा वर्मा, अशोक वर्मा प्रधान पारासराय, श्रवण वर्मा, लल्लन तिवारी, परमात्मा वर्मा, राम समोखन आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *