Home > राष्ट्रीय समाचार > पात्रों को नहीं मिल पा रहा योजनायों का लाभ: संतोष राव

पात्रों को नहीं मिल पा रहा योजनायों का लाभ: संतोष राव

शिवराज
भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर। भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा, प्रदेश सचिव रामकिशोर कनौजिया, जिलाध्यक्ष  संतोष कुमार राव, जिला महासचिव अरुण कुमार राज, तहसील सदर अध्यक्ष रामपाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष देशराज  सहित अन्य पदाधिकारियों ने किसानों मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सम्बोधित सिटी मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्यक्ष को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि गन्ना किसानो का बकाया चीनी मिलो पर भुगतान को लेकर व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ पात्र गरीब, विधवा, दिव्यांगों, किसान, भूमिहीन, अल्प भूमिहीन आदि जैसे व्यक्तियो को नहीं मिल पा रहा है। इन योजनाओं का लाभ प्रधान व ब्लाक अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मिलीभगत से अपात्र व्यक्तियों को प्राप्त कराया जा रहा है। कुछ पात्र व्यक्तियों का नाम सूची में सम्मिलित नहीं किया गया है। निर्माण करवाए गए आवास व शौचालय में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। गांव में विकास कार्य के नाम पर मात्र कागजों में लीपापोती की गई है और मौके पर सुचारू रूप से कार्य नहीं कराया गया है। पदाधिकारियों ने मामले में कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *