Home > अवध क्षेत्र > गन्ना गोदाम पर छापा, लाखों रुपये की एक्सपायर मिली दवाइयां

गन्ना गोदाम पर छापा, लाखों रुपये की एक्सपायर मिली दवाइयां

विधायक की शिकायत पर गन्ना आयुक्त के निर्देश पर जिला बीज उत्पादन अधिकारी ने की कार्यवाही
बिसवां, सीतापुर। भाजपा क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव की गन्ना समिति में लाखों रुपयों के दवाई व किसानों के उपकरण संबंधी शिकायत को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए गन्ना आयुक्त के निर्देश पर जिला बीज उत्पादन अधिकारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व की टीम ने गन्ना गोदाम पर छापा मारकर किसानों के गन्ने के लिए खरीदी गयी दवाई जोक्ति बैक्टर 1630 लीटर जो एक्सपायर 2018 इफको तरल जैव उर्वरक 1150 लीटर एक्सपायर नवंबर 2016 इफको जैव उर्वरक 910 लीटर एक्सपायर अप्रैल 2018, जैविक पावडर 800 किलोग्राम एक्सपायर नवंबर 2015, यूरिया फास्फेट 960 किलो एक्सपायर 2015, ओरिदान 3 सीजी 1920 किलो एक्सपायर मई 2017, कार्बो ह्यूटाम 295 किलो एक्सपायरी 2016 बरामद की। गन्ना समिति के लाखों रुपयों के दवाइयों व किसानों के उपकरण संबंधी घोटाला गन्ना समिति सचिव रामप्रताप के कार्यकाल के दौरान का है। इस संबंध मे जिला बीज उत्पादन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गन्ना समिति के गोदामों की पहले भी जांच की गई थी। अभी और भी जांच की जानी है जांच की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी जायेगी। जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेग। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *