Home > राष्ट्रीय समाचार > एक हो सकते हैं शशिकला-ओपीएस गुट

एक हो सकते हैं शशिकला-ओपीएस गुट

विधायकों की बैठक आज
नई दिल्ली । तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके में बने दो धड़ों में सुलह की कोशिशें तेज होने लगी है। सियासी हलकों से आ रही खबरों से ऐसे कयास लग रहे हैं दोनों खेमे मतभेद भुलाने को राजी हैं और एक हो सकते हैं। इस बात को लेकर आज विधायक दल की बैठक हो सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और पार्टी की जनरल सेक्रेटरी शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन गुट के एक होने को लेकर देर रात मंत्रियों की एक मीटिंग हुई। इसमें सहमति की खबर है। इस मुद्दे पर मंगलवार को विधायकों दल की मीटिंग हो सकती है। सभी विधायको से चेन्नई में रहने को कहा गया है। आपातकालीन बैठक बिजली मंत्री के थंगामणि के आधिकारिक आवास पर हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर भी शामिल हुए। विजयभास्कर के ठिकानों पर हाल ही में आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। हालांकि बैठक में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और शशिकला के भतीजे दिनाकरण भी मौजूद नहीं थे। बैठक के बाद वित्त मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि शशिकला और पन्नीरसेल्वम के बीच सुलह की कोशिशें की जा रही हैं। कुछ हद तक सहमति भी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी मंत्री और विधायक चाहते हैं कि पार्टी एकजुट रहे और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे। सरकार में मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि हमने बैठक में पूर्व सीएम पनीरसेल्वम के विलय वाले बयान पर चर्चा की। हम इसका स्वागत करते हैं और इस बारे में बातचीत आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व की समस्या खत्म हो गई और अब सब मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मंगलवार को विधायकों की बैठक बुलाई है। वहीं अन्नाद्रमुक-अम्मा के वरिष्ठ नेता एम थंबीदुरई ने कहा कि दिनाकरन गुट पन्नीरसेलवम खेमे के साथ बात करने को तैयार है ताकि दोनों धड़ों के विलय पर काम हो सके। उन्होंने कहा, जो लोग मतभेदों के चलते छोड़ गए थे, उन्हें आने दीजिए, हम बातचीत के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *