Home > राष्ट्रीय समाचार > बी०बी०डी० बैडमिंटन अकादमी में डा० अखिलेश दास गुप्ता स्पोर्ट्स हॉस्टल का शिल्यांस किया गया-

बी०बी०डी० बैडमिंटन अकादमी में डा० अखिलेश दास गुप्ता स्पोर्ट्स हॉस्टल का शिल्यांस किया गया-

अली आबिद ज़ैदी

लखनऊ। गोमती नगर के विपिन खंड में बने बी० बी०डी० बैडमिंटन अकादमी में डा० अखिलेश दास गुप्ता हॉस्टल (बालक एवम् बालिका) का शिल्यांस किया गया। इस भव्य शिल्यांस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पे खेल सचिव (भारत सरकार) राहुल प्रसाद भटनागर तथा विशिष्ट अतिथि माननीय खेल मंत्री श्री चेतन चौहान (उत्तर प्रदेश सरकार ) के रूप में उपस्थित रहे। समारोह के अवसर पर खेल सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है की डा० अखिलेश दास जी ने खिलाडिय़ों के हित और सुविधाओं के लिए जो सोचा था उस दिशा तथा कड़ी में यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस हॉस्टल को बनाने में जो संभव सहयोग हो सकेगा उसमे किसी भी प्रकार की कमी नहीं की जाएगी। इसके साथ ही सचिव ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही खेलो इंडिया योजना के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और साथ ही उनके द्वारा केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार को खेल जगत में उपलब्ध कराई जा रही कई महत्त्वपूर्ण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर एक्जिक्यूट डायरेक्टर साई श्रीमती रचना गोविल , प्रदेश के खेल निदेशक डॉ० आर पी सिंह , यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन श्री विराज सागर दास , यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० नवनीत सहगल, आई०ए०एस० श्री भुवनेशवर कुमार , भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन कोषाध्यक्ष श्री आनेंदेश्वर , यू०पी० बैडमिंटन संघ के सचिव अरूण कक्कड़ , बी०बी०डी० ग्रुप के मीडिया कॉर्डिनेटर अशोक सिंह तथा अन्य लोग मौजूद रहे । समारोह में उपस्थित यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० नवनीत सहगल ने अपने संबोधन में कहा की खेल सचिव जी का इसी प्रकार से सहयोग रहा तो मै इस हॉस्टल को एक वर्ष में ही पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करूंगा ।
समरोह के समापन में बैडमिंटन संघ के चेयरमैन श्री विराज सागर दास जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की मेरे पिता पुर्व केन्द्रीय मंत्री डा० अखिलेश दास द्वारा खेल जगत को लेकर देखें गए सपनों में से एक और सपना साकार हुआ। साथ ही उन्होंने ने कहा की बैडमिंटन जगत में ग्रामीण स्तर के सभी प्रतिभाशाली खिलाडियों को आगे लाया जाए , जिससे वे देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करें और उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *