Home > अपराध समाचार > शिक्षक ने लगाया असंवैधानिक आचरण किये जाने का आरोप

शिक्षक ने लगाया असंवैधानिक आचरण किये जाने का आरोप

शिवराज सिंह
खण्ड शिक्षा अधिकारी मछरेहटा को शिकायती पत्र सौंपकर की कार्यवाही की मांग
सीतापुर। जनपद के विकास खण्ड मछरेहटा के एक सहायक अध्यापक ने अपने खिलाफ किये जा रहे असंवैधानिक आचरण सहित अन्य मामलों का शिकायती पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौंपा है। शिकायती पत्र में मछरेहटा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खरगापुर में तैनात सहायक अध्यापक नीरज कुमार गौतम ने कहा है कि एबीआरसी मिश्रिख पद से कार्यमुक्त होने के पश्चात जबसे विद्यालय में प्रधानाध्यापक अनिल अवस्थी द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया। तब से इनके द्वारा विद्यालय में नियम विरूद्ध कार्य करते हुए मुझे व अन्य शिक्षकों को समय समय पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा है। नीरज कुमार गौतम का आरोप है कि उनके द्वारा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया जाता रहा है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि दो साल से विद्यालय की रंगाई पुताई नहीं कराई गयी है। विद्यालय विकास अनुदान सम्बन्धी धनराशि से कोई भी सामान विद्यालय के लिए अद्यतन खरीद कर नहीं लाया गया है। विद्यालय के शौचालय में सदैव ताला लगाये रहते हैं किसी छात्र व अध्यापक को उसका प्रयोग करने नहीं दिया जाता है। शासन स्तर से प्रेषित जूता मोजा का आज तक वितरण नहीं किया गया है। साथ ही वितरण की गलत सूचना आप तक प्रेषित की गयी है। अभी तक तक सभी छात्रों को यूनीफार्म का वितरण नहीं किया गयी हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *