Home > राष्ट्रीय समाचार > 95 लाख रूपये के मरम्मत घोटले की जाॅच,हटेंगे वर्षाे से जमे बाबू-स्टेनों

95 लाख रूपये के मरम्मत घोटले की जाॅच,हटेंगे वर्षाे से जमे बाबू-स्टेनों

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की मांग पर कमिश्नर ने दिये निर्देश
दस दिनों बाद आन्दोलन स्थगित
लखनऊ । पिछले दस दिनों से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ वाणिज्यकर विभाग को बड़ी सफलता उस समय हासिल हुई जब संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर कमिश्नर वाणिज्य कर कामिनी रतन चैहान से मुलाकात करने प्रतिनिधि मण्डल के सामने ही एडीनश्न कमिश्नर प्रशासन सुधा वर्मा ने कमिश्नर के निर्देश पर कई आदेश जारी कर दिये। इनमें वाणिज्यकर कार्मिकों के आवासों की मरम्मत के नाम पर खर्च हुए 94 लाख रूपये की जाॅच के आदेश देने के साथ ही एक ही पटल में आठ से दस वर्षो से मलाई उठा रहे स्टेनों एवे बाबूओं को दूसरे पटल पर तैनात करने के आदेश दिये गए है। इसके अलावा अनाधिकृत रूप से बाबूओं द्वारा पाॅच गाडियों के उपयोग तथा उस पर प्रतिमाह प्रति गाड़ी 35 हजार खर्च किये जाने की जाॅच तथा दोषी पाए जाने पर निलम्बन एवं रिकवरी के निर्णय भी लिया गया। ठेके प्रथा के तहत तैनात कर्मचारियों को दिये जा रहे आधे अधूरे मानदेय की जाॅच कराये जाने, सुरक्षा में पीआरडी एवं होमगार्ड की तैनाती सम्बंधी आदेश दिये है। चतुर्थ श्रेणी से वाहन चालक के 61 पदों पर पदोन्नति की सूचना भी मागी गए हैं,जबकि 1900 ग्रेड पे पर समस्त जोनल एडीशनल कमिश्नर, समस्त ज्वाईट एवं डिप्टी कमिश्नरों को भेजा गया है। जबकि चतुर्थ श्रेणी से लिपिक पद पर टंकण परीक्षा के सम्बंध में अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। इस तरह दस दिनों से चल रहा वाणिज्यकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का आन्दोलन स्थगित किया गया।
वाणिज्य कर विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल द्वार कमिश्नर वाणिज्यकर के समक्ष जब 12 सूत्रीय मांग पत्र रखते हुए कहा गया कि विभाग के आवासों के लिए जो 94 लाख खर्च हुए उसका उपयोग मरम्मत या कार्याे में नही किया गया । इस दौरान एक अधिशासी अभय सिंह ने पहुंच कमिश्नर को इसकी जानकारी भी दी। अलीगंज, इन्दिरा नगर, गोमतीनगर , कृष्णा नगर में लगभग 200 विभागीय आवास है। यही नही 94 लाख का हिसाब मिला नही और पुनः 98 लाख रूपये आवासीय मरम्मत के लिए जारी कर दिये गए। उन्होनें बताया कि उक्त के अलावा कमिश्नर के निर्देश पर एडीशनल कमिश्नर ने जोनवार चैकीदारों की स्थिति,जोनों तथा प्रदेश के अन्य कार्यालयों से मुख्यालय डाक लाने कार्मिकों को देय भत्ते के त्वरित भुगतान,बकाया ऐरियर भुगतान सहित 26 मार्च से मांगो को लेकर आन्दोलन में शामिल किसी भी कर्मचारी पर कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई न करने के निर्देश दिये है। संघ के अध्यक्ष संजय तिवारी और महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने अपर मुख्य सचिव, कमिश्नर सहित मीडिया को सहयोग के लिए उनका आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *