Home > स्थानीय समाचार > भूख की समस्या को देखते हुए लगभग 1700 ज़नो को उपलब्ध कराया पर्याप्त भोजन

भूख की समस्या को देखते हुए लगभग 1700 ज़नो को उपलब्ध कराया पर्याप्त भोजन

लखनऊ | वैश्विक महामारी से उपज रही दिहाड़ी मजदूर और उनके परिवारों के सामने भूख की समस्या को देखते हुए इंडो अमेरिकन चेम्बर ऑफ़ कामर्स लखनऊ चैप्टर के चएरमन मुकेश सिंह ने आज गोमती नगर , शहीद पथ , और अन्य जगहों पर लगभग 1700 ज़नो को पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराया । गोमती नगर और अन्य इलाक़ों में ग़ैर संगठित मज़दूर परिवार काफ़ी संख्या में थे , दिहाड़ी मज़दूर लॉक डाउन की वजह से चुनौतियों का सामना करते दिखे । मुकेश सिंह और उनकी टीम ने सोशल डिस्टन्सिंग नियमो का पालन करते हुए , मज़दूर भाइयों से भी उसका अनुसरण करा कर भोजन वितरित किया । इनमें से कई सारे प्रवासी मजदूर हैं. इसका मतलब ये है कि ये असल में किसी दूसरे राज्य के निवासी हैं. और ये काम करने कहीं और आए हैं. श्री सिंह ने हाथ जोड़कर सभी से अनुरोध किया की जो जहां है वहीं रहे सभी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार , इंडो अमेरिकन जैसे संगठन , अन्य समाजसेवीयों ने अपने अपने तरीक़े से व्यवस्था सम्भाल रखी है । शहीद पथ पर पैदल अथवा बसो से जा रहे लोगों ने बताया की सरकार विशेष रूप से उत्तर प्रदेश पुलिस , नगर निगम और ज़िला प्रशासन द्वारा व्यवस्था करायी गयी है । समाजसेविका श्रीमती अपर्णा यादव जी ने मुकेश सिंह के साथ ग़रीबों को भोजन वितरित किया । इंडो अमेरिकन चेम्बर द्वारा अघोरचार्या बाबा कीनाराम अघोर शोध सेवा संस्थान के सहयोग से लॉक डाउन पिरीयड में राशन , फल और खाने के वितरित किया जाएगा । मुकेश सिंह ने बताया कि इंडो अमेरिकन चेम्बर लखनऊ चैप्टर अगर आवश्यकता पड़ी तो उत्तर प्रदेश के छोटे ज़िलों में भी खाद्य सामग्री वितरित करेगा । इंडो अमेरिकन चेम्बर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की , उत्तर प्रदेश शासन , उत्तर प्रदेश पुलिस , उत्तर प्रदेश के सभी डॉक्टर , पैरा मेडिकल स्टाफ़ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है की उनके द्वारा रात दिन जग कर जन मानस के बचाव के लिए प्रयास किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *