Home > राष्ट्रीय समाचार > दूसरे दिन भी कचिया शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई दोहरीघाट

दूसरे दिन भी कचिया शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई दोहरीघाट

दोहरीघाट(मऊ)-स्थानीय थाना क्षेत्र के नदी किनारे देवरांचल क्षेत्र में चल रहे अवैध कचिया के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए, भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया। मौके से सभी शराब कारोबारी भागने में कामयाब रहे।      थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज पाठक, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सूरजपुर के उत्तर नदी के देवारान्चल क्षेत्र में अपने मय हमराहियों के साथ अबैध शराब भट्ठीयो पर धावा बोल कर अबैध रुप से धधक रही कचिया शराब भट्ठीयो को नष्ट कर आग के हवाले कर दिया। जिसमें 7200 लीटर कच्ची लहन नष्ट कर 36 प्लास्टिक के 200-200 लीटर के ड्रमों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही शराब भठ्ठी से निर्मित कुल 140 लीटर कच्ची शराब पुलिस ने मौके से बरामद किया। थाना प्रभारी नीरज पाठक ने बताया कि कुछ दिनों से मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी कि देवारा अंचल में अवैध कच्ची शराब की भठ्ठीयां फिर से चलना प्रारंभ हो गई हैं जिसे लेकर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अबैध शराब भट्ठियों पर धावा बोल कर कच्ची शराब भठ्ठी की मिनी फैक्ट्री को पुलिस ने तहस नहस कर आग के हवाले कर दिया। अबैध शराब भठ्ठी के मालिकों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर दिया गया है इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है जल्द ही अबैध शराब भठ्ठी मालिकों एवं कचिया शराब कारोबार में लिप्त सभी लोगों को को पकड़ लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *