Home > पूर्वी उ०प्र० > श्रावस्ती लोकसभा सीट पर रोचक हुआ मुकाबला-

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर रोचक हुआ मुकाबला-

रिपोर्टर संदीप सक्सेना
बलरामपुर-लोकसभा के चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहे है वैसे स्थितयां भी मतदाताओं के सामने स्पष्ट होती जा रही है बात कर रहे श्रावस्ती लोकसभा की जंहा वर्तमान में सांसद दद्दन मिश्रा बीजेपी के है वही मुकाबले में कांग्रेस ने धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भैया को और गठबंधन ने अम्बेडकरनगर के राम शिरोमणि वर्मा को मैदान में उतारा है वही रिज़वान जहीर के भी चुनाव में उतर आने से मुकाबला रोचक और मतदाताओं के सामने सांसद पद हेतु उचित नेता के रूप में विकल्प के अवसर उपलब्ध करा दिया।
बात करते है वर्तमान सांसद दद्दन मिश्रा की जो मोदी जी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने के नारे के साथ अपने द्वारा कराए गए कार्यो का लेखा जोखा लेकर जनता के बीच जा रहे है।देखा जाए तो यंहा बीजेपी एक टीमवर्क के साथ विपाचियो को मात देने की तैयारी में है क्योंकि बलरामपुर की चारो विधानसभा सीटो पर बीजेपी विधायक है और बूथ मैनेजमेंट में भी अन्य दलों से कोसो आगे है,लेकिन जनता सबसे ज्यादा सवाल भी सत्ता पछ से पूछ रही है।
मृत पड़ चुके कांग्रेस बूथ मैनजेमेंट में अपने वयक्तित्व से जान डाल दी कांग्रेस उम्मीदवार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने जो धीरू भैया के रूप में के क्षेत्र की जनता में जाने जाते है वही राजनीति में पकड़ रखने वाले भी कह रहे है कि बहुत दिनों बाद कांग्रेस के जिला स्तरीय संगठन में इतनी एकता और जोश देखने को मिल रहा है,और इसी जोश और मेहनत के बदौलत स्वयं धीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गांव गाव घुमने से स्थितयां बदल रही है लेकिन अभी मतदान का दिन दूर होने के कारण ये भी देखना है कि क्या कांग्रेसी इस जोश को यू ही बरकरार रख कर क्षेत्र भ्रमण के दौरान उतरने वाली भीड़ को अपने पछ में कितना कर पाते है।
अब बात करते है गठबंधन के उम्मीदवार राम शिरोमणि वर्मा के बारे में,कहते है कि पिछले लोकसभा चुनाव में लाल जी वर्मा जो बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और हार गए थे उनकी टीम में ये भी थे और छेत्र की जनता और मार्गो से भली भांति परिचित है,लेकिन आते ही अफवाहों के कारण इनके चुनाव अभियान को हिचकोले वाली गति से रफ्तार मिली पर जिस तरह से टिकट कटने की अफवाहों को काटकर छेत्र में वापसी की उससे समर्थकों ने जंहा उनमे नेतृत्व को अपनी बात मनवाने का जुझारूपन दिखाई दिया वही बाहरी होने के कारण जो आलोचक राम शिरोमणि वर्मा को हल्के में ले रहे थे उनको भी जवाब दिया।जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओ के साथ अपने को जोड़ने में लगे राम शिरोमणि वर्मा भी अपनी ताकत बढ़ाने में लगे है और बीजेपी के टीमवर्क,कांग्रेस प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धीरू भैया के वयक्तित्व से श्रावस्ती लोकसभा सीट पर नई जान पा चुकी कांग्रेस से निपटने की रणनीति के साथ जनता के बीच है,और इन सबके बीच रिज़वान जहीर उर्फ रिज़्ज़ु भैया के चुनाव समर में आ जाने की चर्चा ने एक अलग रंग दे दिया है श्रावस्ती लोकसभा सीट को,जानकार के साथ आम जनता भी ये मानती है अपनी छवि,काम करने का ढंग और जनता से जल्द घुल मिल जाने की खूबियों के कारण रिज़वान जहीर को कोई भी पार्टी हल्के में लेने के मूड में नही है,वही रिज़वान जहीर के लिए ये इलेक्शन खुद उन्ही के लिए एक परीछा की तरह है जिसे वो हर हाल में पास करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे।
और इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य और मेहनत का फैसला जनता को करना है जो दम साधे प्रत्याशियों का मूल्यांकन कर 12 मई को बूथ के बाहर लाइन लगाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान कर अपना फैसला ईवीएम मशीनों के सुपुर्द कर निर्णय वाले दिन सफल नेता का इंतज़ार प्रत्याशियों के साथ करेगी–रिपोर्टर संदीप सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *