Home > राष्ट्रीय समाचार > प्रधानमंत्री योजना की सड़क गढ्ढे में तब्दील मधुबन

प्रधानमंत्री योजना की सड़क गढ्ढे में तब्दील मधुबन

मधुबन(मऊ)-स्थानीय कस्बे से भैरोपुर,सुग्गीचौरी को जाने वाला मार्ग छ किमी. करोड़ों रुपए की लागत से बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क अनुरक्षण में ही गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। मधुबन से भैरोपुर, सुग्गीचौरी तक छ किमी. के दायरे में बनी सड़क जगह-जगह टूटकर गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। इससे सड़क की गुणवत्ता की खुल रही पोल पर लोग हंसी उड़ाने लगे हैं। सड़क को बने अभी तीन वर्ष कुछ महीने भी पूरे नहीं हुए हैं। सड़क की शुरू हुई बदहाली आने-जाने वाले लोगों के लिए आफत बन रही है। मधुबन से भैरोपुर, सुग्गीचौरी तक छ किमी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता नि.ख.2 (प्र.प.) लो.नि.विभाग के ठीकेदार द्वारा करोड़ों की लागत से बनी सड़क से लोगों का आवागमन सुगम हो गया था। वहीं सड़क निर्माण में कार्यदायी संस्था के ठेकेदार द्वारा बरती गई अनियमितता की पोल अब खुलनी शुरू हो गयी है। अभी तीन वर्ष कुछ महीने का समय बीता नहीं कि जगह-जगह सड़क की गिट्टियां टूटकर सड़क गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। निर्माण कार्य में मानक में की गयी अनदेखी से लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। लोगों का कहना है कि सड़क के निर्माण कार्य में व्यापक स्तर पर बरती गई अनियमितता के चलते  सड़क की गिट्टियां टूटकर गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। इस बावत क्षेत्रवासियों का कहना है कि तीन वर्षों में इस प्रधानमंत्री योजना द्वारा निर्माण किये गए सड़क का कई बार मरम्मत कार्य कोटा पूर्ति के लिए किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *