Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के सौजन्य से व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ

एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के सौजन्य से व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। एनटीपीसी-विंध्याचल द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मे नैगम सामाजिक दायित्व नीति के तहत विकास से संबन्धित कार्य निरंतर कराये जा रहे है इसी क्रम मे परियोजना द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के सौजन्य एवं नवोदय मिशन E-VOICE सहयोग से दिनांक: 09.11.2022 को व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का शुभारंभ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे किया गया। 12 दिवसीय कार्यशाला मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा-11 मे पढ़ने वाले 50 विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास से संबन्धित कौशल प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किया गया जाएगा । उक्त कार्यक्रम मे एनटीपीसी विंध्याचल से मुख्य अतिथि स्नेहाशीष भट्टाचार्या, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन कन्हैयालाल, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन –सीएसआर &आर&आर सांता कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक सी&एम मोहम्म्द जुनैद अधिकारी –सीएसआर एस.के बंसल, प्राचार्य, जोत्सना गुप्ता,(प्रशिक्षिका) एवं सीएसआर टीम के कर्मचारी एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुये प्राचार्य श्री एस.के बंसल ने अपने उद्धबोधन मे कहा की विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ–साथ व्यक्तित्व को विकसित करने की आवश्यकता है। एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा आयोजित कार्यशाला विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास मे अहम भूमिका का निर्वहन करेगी इसके साथ ही मुख्य अतिथि श्री भट्टाचार्य ने अपने उद्धबोधन मे कहा की उक्त कार्यक्रम की सफलता के उपरांत अन्य शासकीय विद्यालयों मे भी व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के आयोजन पर विचार किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *