Home > मध्य प्रदेश > आप पार्टी ने ऑक्सीजन अभियान की समीक्षा एवं पार्टी विरोधी कार्य में लिप्त पदाधिकारियों पर कार्यवाही करने हेतु की प्रेस कॉन्फ्रेंस

आप पार्टी ने ऑक्सीजन अभियान की समीक्षा एवं पार्टी विरोधी कार्य में लिप्त पदाधिकारियों पर कार्यवाही करने हेतु की प्रेस कॉन्फ्रेंस

सिंगरौली मध्य प्रदेश। सिंगरौली बैढ़न आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने अपने पदाधिकारियों संग पार्टी कार्यालय पर गुरुवार के दिन 12:00 बजे पत्रकारों से मुखातिब हुए जहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर जिले में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ऑक्सीमीटर के द्वारा ऑक्सीजन अभियान की समीक्षा की और इसे पत्रकारों संग साझा किया जहां जिलाध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा बताया गया कि हमारे पार्टी के सभी पदाधिकारी ऑक्सीजन अभियान को सफल बनाने इस कोरोना काल में डोर टू डोर जा रहे हैं। और लोगों का ऑक्सीजन व पल्स चेक कर उन्हें विशेष सलाह भी दे रहे हैं कि वह इस में कैसे सावधानी बरतें उन्होंने कहा कि यह अभियान फिलहाल पूरे अक्टूबर माह तक चलेगा और यह नगर निगम के सभी 45 वार्डों में चल रहा है। और इसे ग्रामीण क्षेत्रों तक ले जाना हमारा मकसद है अभी तक हमारी टीम ने लगभग 12000 लोगों तक इस ऑक्सीजन अभियान के तहत पहुंच चुकी है। संपर्क कर चुकी है जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमारा यह अक्सीजन अभियान जारी रहेगा।
पार्टी विरोधी कार्यो में लिप्त पदाधिकारियों पर गिरी गाज
आप पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश सोनी पत्रकारों से मुखातिब होते हुए अपनी ही पार्टी के महिला जिला उपाध्यक्ष इंदु सोनी पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए। आरोप लगाया कि पार्टी की महिला पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा व सिद्धांतों पर खरी नहीं उतरी है उन्होंने कहा कि इंदु सोनी जो महिला उपाध्यक्ष थी। पार्टी की उन्होंने दूसरे विपक्षी पार्टियों के बहकावे में आकर पार्टी विरोधी विचारधारा रखने लगी और अभी से आने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर टिकट मांगने लगी जबकि पार्टी का भी ऐसा कोई आदेश निर्देश नहीं आया है तो फिर हम अभी से कैसे किसी को टिकट देने की बात कहें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की सोनी कई लोगों से कहा जो हमें आंतरिक सूचना प्राप्त हो रही है, की पार्टी टिकट नहीं दे सकती तो इसे स्टाम्प पेपर पर लिख कर दे दे जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने आगे कहते हुए कहा की कार्यालय प्रमुख द्वारा जब इनसे ऑक्सीजन अभियान कार्यक्रम की रिपोर्ट मांगी गई तो इनका जवाब पार्टी विरोधी व अनुशासनात्मक रहता है। पार्टी अनुसासन हीनता नही बर्दाश्त करेगी किसी भी सूरत पर। राजेश सोनी ने यह कहा कि पार्टी के पास इतना फंड नहीं रहता है हम लोग चंदा लेकर भी कार्य करते रहे हैं पार्टी में निजी स्वार्थ भावना रखने वालों की जगह नहीं होती है यह आम इंसानों की पार्टी है। जहां ऐसे कृत्य विचारधारा रखने वालों की जगह नहीं है। सोनी की विचारधारा और पार्टी विरोधी कार्य करने से पार्टी की छवि पर गहरा आघात लगा है। जिसे पार्टी बर्दाश्त नहीं कर सकती राजेश सोनी ने उक्त महिला जिला उपाध्यक्ष पर निलंबन की कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना पत्र अपने शीर्ष अधिकारियों को देने की बात भी कबूली है। इस अवसर पर जिला संरक्षण समिति वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल द्विवेदी जिला प्रवक्ता लवकेश पांडे जिला अध्यक्ष राजेश सोनी जिला संगठन मंत्री कुंबेश्वर जयसवाल जिला सचिव दिलीप कुमार कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा जिला महिला अध्यक्ष अनिता बैश्य महिला उपाध्यक्ष सुमित्रा साह महिला उपाध्यक्ष ज्योति वर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *