Home > मध्य प्रदेश > मोरवा थाने में उत्साह पूर्वक मनाया गया आरक्षक का जन्मदिन

मोरवा थाने में उत्साह पूर्वक मनाया गया आरक्षक का जन्मदिन

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। कोरोना काल में भी परिवार से दूर पूरी मुस्तैदी से डटकर जनसेवा में लगे पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर थाने में सामूहिक तौर पर केक काटकर उनका मनोबल बढ़ाने की प्रथा मोरवा थाना प्रभारी द्वारा शुरू की गई है। इसी क्रम में शनिवार शाम थाने में पदस्थ *आरक्षक मंगलेश्वर सिंह* का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान *निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* ने पुलिस बल का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पुलिस जवान सड़क पर उतरकर लोगों को सुरक्षित रहने और नियमों का पालन करने को प्रेरित कर रहे हैं। ऐसे में दूसरों को बचाते बचाते खुद भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। परिवार से कोसों दूर इन योद्धाओं को इस कठिन समय मे भावनात्मक सहारे की जरूरत होती हैं, वे अपने आपको इस जंग में अकेला न समझे।
इस दौरान *मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी* समेत सभी थाने के पुलिस बल ने आरक्षक को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई के साथ उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। आरक्षक का परिवार अपने ग्रह ग्राम उत्तर प्रदेश में रहता है और यहां आरक्षक अकेले रहकर पुलिस के कर्तव्य का निर्वहन करता है ऐसे में यदि पुलिस परिवार द्वारा उसका जन्मदिन मनाया जाता है तो उसका दिन और अच्छा हो जाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *