Home > मध्य प्रदेश > कलेक्टर विधायक महापौर बस में सवार होकर किए शहर का भ्रमण, जिलें में सूत्र सेवा बस का हुआ सुभारंभ

कलेक्टर विधायक महापौर बस में सवार होकर किए शहर का भ्रमण, जिलें में सूत्र सेवा बस का हुआ सुभारंभ

सिंगरौली । सिंगरौली जिले के लिए आज एक और सौगात मिली जिसके तहत नगर पालिक निगम कार्यालय के प्रागण में सूत्र सेवा बस का अमृत योजना के तहत विधवत पूजा अर्चन कर कलेक्टर अनुराग चौधरी, विधायक श्री रामलल्लू बैस, महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार नगर निगम के आयुक्त  शिवेन्द्र सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखा कर बस रवाना किया गया। इन बसो के संचालन से सिंगरौली वा आस पास के शहरो में आवागमन कि सुविधा होगी साथ ही विभिन्न बस रूटो को संम्मलित कर हब एण्ड स्पोक माडल के तर्ज पर क्लस्टर का निर्धारिण किया गया है। कुल 10 रूट निर्धारित किये गए है जिसमें आगामी दिनो में शीघ्र 27 बसे एसी वा नान ऐसी बसो का संचालन होगा । वही क्लस्टर क्रमांक 3 के लिए बैढ़न से मोरवा, 8 नानएसी बस एवं बैढ़न से सतना दो एसी बसे संचालित होगी। सिंगरौली सिटी ट्रन्सपोर्ट सर्विसेस लिमटेड के आधीन अनमोल ट्रन्सपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड के द्वारा 10 बस का संचालन किया जायेगा। बस से सफर किये कलेक्टर, विधायक महापौरः-सिटी ट्रन्सपोर्ट बसो को हरी झंडी दिखाने के पश्चात महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार के द्वारा जैसे ही फिता काटा गया । कलेक्टर अनुराग चौधरी, विधायक रामलल्लू बैस, महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार मेयर इंन काउसिल के सदस्य देवेश पाण्डेंय, पार्षद संजीव अग्रवाल मधु शर्मा, एल्डर मैन सीमा जयषवाल, निमायुक्त शिवेन्द्र सिंह,एसडीएम नागेश सिह, जिला परिवहन अधिकारी एसपी दुबे, कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, सीओओ अमिताभ यादव, समाजसेवी सुरेश  शर्मा, सुंदर साह,सहित मीडिया कर्मी बस में सवार होकर नगर निगम कार्यालय से बसस्टैड अम्बेडकर चौराहा, तुलसी मार्ग होते हुए विन्ध्यनगर रोड नवजीवन विहार चौराहा, तक सभी ने सफर किया।इस बस में सफर करते कलेक्टर एवं विधायक, महापौर एवं अन्य अधिकारियों को देखने के पश्चात शहर वासियों के द्वारा प्रसंन्नता जाहिर करते हुए कहां कि अब हम सब को आवागमन के लिए बेहतरीन सर्वसुविधायुक्त समय पर निर्धारित स्थल तक पहुचाने वाली बसे संचालित की गई है जो जिलें के लिए एक सराहनिय पहल है। महिला परिचालक ने बस के अंदर दिया टिकटः-इन दो बसो में महिला परिचालक लक्ष्मी देवी के द्वारा जहां कलेक्टर एवं विधायक, महापौर को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया गया वही बस में सवार सभी अतिथियांं को भी टिकट दिया गया।इन तीन बसो में महिला परिचालको को कंम्पनी के द्वरा नियुक्त किया गया है क्रमषः इन बसो में महिला परिचालक लक्ष्मी देवी, कुसुम कुमारी, प्रियंक पटेल को नियुक्त किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *