Home > मध्य प्रदेश > मध्यप्रदेश पुनर्निर्माण मंच की संभागीय बैठक रीवा समदड़िया होटल में हुई संपन्न

मध्यप्रदेश पुनर्निर्माण मंच की संभागीय बैठक रीवा समदड़िया होटल में हुई संपन्न

जिसमें 2023 तक विंध्य प्रदेश बनाने का संकल्प पत्र किया गया पारित
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। मैहर विधायक माननीय नारायण त्रिपाठी जी की अध्यक्षता में विन्ध्य पुनर्निर्माण संयुक्त मोर्चे की बैठक समदड़िया होटल में आहूत की गई जिसमें विंध्य प्रदेश निर्माण के संबंध में आवाज उठाने वाले सभी संगठनों के लोग मौजूद रहे। सिंगरौली से पहुंचे पूर्व मंत्री बंसमणि वर्मा द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि “विंध्य प्रदेश बनकर रहेगा इसके लिए केवल आवश्यकता है सही मन एवं धनात्मक विचार से एक साथ आवाज उठाने की ,विंध्य प्रदेश हमारा है और हमारे समग्र विकास हेतु आवश्यक हो गया है कि हमारा विंध्य हमें लौटा दिया जाए। और इसके पुनर्निर्माण में कोई भी तकनीकी बाधा नही है । न हीं किसी तरह का बजट आणे आएगा। सिंगरौली जिले से संरक्षक के रूप में घनश्याम पाठक जी ने भी मंच साझा किया। साथ ही इस बैठक के लिए अधिवक्ता उमाकांत मिश्रा के संयोजकत्व में ही एम तिवारी अधिवक्ता राधेश्याम कुशवाहा एवं सत्येंद्र शाह विस्थापित नेता (मेढौली) सिंगरौली ने प्रतिनिधित्व किया एवं विन्ध्य प्रदेश पुनर्निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करने का हरसंभव विश्वास दिलाया। तमाम परिचर्चा के बाद 2023 तक विंध्य प्रदेश को पृथक रूप से पा लेने का संकल्प प्रस्ताव पारित किया गया सम्पूर्ण रीवा संभाग से उपस्थित लगभग 500 लोगों ने ध्वनि मत से संकल्प प्रस्ताव को पारित कर 2023 तक विंध्य प्रदेश को अलग कर देने की संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *