Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी-विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक देबाशीष सेन बने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) बतौर विंध्याचल कार्यकारी निदेशक अर्जित किये सफलता के नए सोपान

एनटीपीसी-विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक देबाशीष सेन बने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) बतौर विंध्याचल कार्यकारी निदेशक अर्जित किये सफलता के नए सोपान

सिंगरौली मध्य प्रदेश। राष्ट्र के विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपीसी-विंध्याचल के कार्यकारी निदेशक देबाशीष सेन एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक का पदभार ग्रहण करेंगे। बतौर कार्यकारी निदेशक विंध्याचल, सेन के नेतृत्व में विंध्याचल नें सभी क्षेत्रों में सफलता के नए सोपान हासिल करते हुये विंध्याचल को हर क्षेत्र में उचाइयों तक पहुचाया। देबाशीष सेन नें 29 जुलाई 2019 को कार्यकारी निदेशक के रूप में विंध्याचल सयंत्र का कार्यभार ग्रहण किया था इसके बाद से ही उनके मार्गदर्शन में टीम विंध्याचल नें ऊर्जा उत्पादन के साथ-साथ कई नई पहल करते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किये। सेन ऊर्जा उत्पादन क्षेत्र सहित कई विभागों में सफलतापूर्वक कार्य कर चूकें हैं।सेन ने जुलाई 1983 में आईआईटी खड़गपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग मे बी. टेक. करने के बाद सितम्बर 1983 में एनटीपीसी में कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप मे ज्वाइन किया। तत्पश्चात सेन ने सितंबर 1984 से फरक्का सुपर थर्मल पावर स्टेशन से अपने कैरियर की शुरुआत की। फरक्का के बाद आप एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाएं जैसे टीएसटीपीपी कनिहा, बदरपुर, सीपत मे विभिन्न विभागों मे अपनी उल्लेखनीय सेवाएँ दीं। सेन ने सितम्बर 2017 को सिंगरौली विद्युत गृह में परियोजना प्रमुख के रूप मे पदभार ग्रहण किया। देवाशीष सेन थर्मल पावर स्टेशनों में यूनिटों की कमीशनिंग, पुरानी यूनिटों के आर एंड एम के साथ-साथ अनुरक्षण गतिविधियों में दक्ष अभियंता के रूप में जाने जाते हैं। मूलतः पश्चिम बंगाल से वास्ता रखने वाले सेन सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता के साथ-साथ साहित्यिक ग्रन्थों के अध्ययन के प्रति अभिरुचि के साथ ही साथ सेन नैगम सामाजिक दायित्व के क्षेत्र मे भी अपनी दिलचस्पी रखते हैं। सेन के उत्कृष्ट नेतृत्व एवं टीम वर्क की भावना से कार्य करने से विंध्याचल को कई राष्ट्रीय पुरस्कार व सम्मानों से नवाजा गया। श्री सेन के मार्गदर्शन में परियोजना में कई नई पहलों के साथ नये कार्य करते हुये विंध्याचल को नई ऊंचाईयों तक पहुचाया गया। सेन को क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक(उत्तर) बनाये जाने पर विंध्याचल परियोजना एवं एनटीपीसी उच्चतम प्रबंधन एवं सहकर्मियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *