Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी सिंगरौली में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत खेल महोत्सव का हुआ आयोजन

एनटीपीसी सिंगरौली में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत खेल महोत्सव का हुआ आयोजन

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत एनटीपीसी सिंगरौली स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा फिट इंडिया मिशन कार्यक्रम को बढ़ावा देने एवं खेल संस्कृति- स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने हेतु ओपन एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा एनटीपीसी झण्डा फहराकर एवं मशाल मार्च प्रज्ज्वलित कर किया गया। तदुपरान्त निशांत गर्ग, अध्यक्ष -स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा मुख्य अतिथि बसुराज गोस्वामी एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ से हार्दिक स्वागत एवं सादर अभिनंदन किया गया। बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में खेल परिषद की इस पहल का स्वागत किया और कोरोना काल के संकट भरे समय से उबरने के बाद सामान्य हालात में खेल महोत्सव आयोजित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और साथ ही उन्होंने आज कल की गतिहीन जीवन शैली में खेलकूद के महत्व पर जोर दिया एवं उपस्थित जनों का खेलकूद में हिस्सा लेने के लिए मनोबल बढ़ाया खेल महोत्सव के तहत महिलाओं हेतु क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद जवाहर लाल स्टेडियम में ‘ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया जिसके तहत पुरुष वर्ग, महिला वर्ग व बच्चों के लिए विभिन्न श्रेणी में 400 मीटर रिले, 100 मीटर, लेमन रेस, शॉटपुट आदि जैसे विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। खेल महोत्सव के उत्साहजनक भागीदारी के बाद सभी विजेता प्रतिभागियों को बसुराज गोस्वामी-मुख्य महाप्रबंधक, जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा-वनिता समाज एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक अनुरक्षण एवं प्रचालन ए के सिंह, प्रचालन, बिभाष घटक, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट, एफजीडी और टीएस अमरीक सिंह भोगल महाप्रबंधक, ईएमडी एवं सी एंड आई सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन और एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि सम्मलित हुए कार्यक्रम का आयोजन निशांत गर्ग, अध्यक्ष, नारायण प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष एवं खेल परिषद, एनटीपीसी सिंगरौली के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *